UP Police: उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलाने वाला गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
UP Police: उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलाने वाला गिरफ्तार
UP Police चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर  राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी Police टीम द्वारा मु0अ0सं0 127/2024 धारा 419,420,467,468 भादवि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम के मुख्य आरोपी अभियुक्त दर्पण सरोज उर्फ डी0पी0 पुत्र सैधई प्रसाद निवासी ग्राम ऊकोठी थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17.02.2024 को जनपद चित्रकूट में आयोजित Police भर्ती परीक्षा में स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सेन्टर पर द्वितीय पाली में संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव  निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज परीक्षा दे रहा था ।
पूंछतांछ में अजय कुमार ने बताया कि एक डी0पी0 नाम के व्यक्ति के माध्यम से 05 लाख रूपये में परीक्षा पास कराये जाने की हमारी डील हुई थी । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 127/2024 धारा 419,420,467,468 भादवि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुख्य आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी  उपेन्द्र प्रताप सिंह ,उ0नि0 राजीव कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त दर्पण सरोज उर्फ डी0पी0 पुत्र सैधई प्रसाद निवासी ग्राम ऊकोठी थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा Police Station बरगढ़ के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया

आज  क्षेत्राधिकारी मऊ शजय करन सिंह द्वारा थाना बरगढ़ में थाना बरगढ़ के  विवेचको का अर्दली रुम किया गया। ममहोदय द्वारा अर्दली रुम के दौरान सम्मन तामिला,बीडब्ल्यू,एनबीडब्ल्यू,82सीआरपीसी/83सीआरपीसी की तामिला,आरोप पत्र,अंतिम पत्र एवं विशेष अभियान चलाकर विवेचकों को गुण दोष के आधार पर विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । तत्पश्चात महोदया द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा Police Station बरगढ़ के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया

अपर Police अधीक्षक ने थाना मारकुंडी का किया निरीक्षण

चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  चक्रपाणि त्रिपाठी की थाना मारकुंडी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रजिस्टरों का अवलोकन कर उचित रख-रखाव व अद्यवधिक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
IMG 20240421 WA00811
महोदय द्वारा सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, थाना परिसर का भ्रमण कर थानाध्यक्ष मारकुंडी  मनीष कुमार को शस्त्रों का पुलिस लाइन आर्मरी से सत्यापन कराने,प्राइवेट शस्त्रों के रख-रखाव हेतु अलग व्यवस्था किया गया।अपर एसपी चित्रकूट ने लास्ट में निर्देश दिए कि मारकुंडी थाना के क्षेत्र में जंगल ज्यादा होने के कारण दूर दूर तक से सही घटना की सूचना सही ढंग से मिल सके जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आप समय से सब जगह सुरक्षा हेतु उपस्थित रहें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment