BJP नहीं करती धर्म और जाति की राजनीति-राज्यमंत्री कौशल किशोर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
BJP नहीं करती धर्म और जाति की राजनीति-राज्यमंत्री कौशल किशोर
BJP मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद के भतोइया स्थित आरएम लॉन में  मुस्लिम समुदाय संग बैठक को सम्बोधित करते हुऐ केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ, सबका विकास करती है। बीजेपी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है।

BJP का नारा “सबका साथ सबका विकास” से मुस्लिम समुदाय कर रहा तरक्की

जिन योजनाओं का लाभ देश की हिन्दू जनता को मिल रहा है वही लाभ हमारे मुस्लिम समाज के लोगों को भी मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की जाती है। केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
मन्त्री जी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि डबल इंजन की BJP सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आगे भी लाभ मिलता रहे तो मोदी जी के हांथों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय में पक्की कब्र बनाना मना है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा को वोट देने के साथ सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, रिजवान उर्फ फैसल, अबरार प्रधान, ज़ुबैर प्रधान, इकरार अहमद सिद्दीकी, नुरुल हसन, बिलाल आसिफ, नबी गाज़ी, मुदस्सिर बाकीनगर, लतीफ अहमद, हकीम, फुरकान, इब्राहिम, तौकीर सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
संवाददाता मलिहाबाद

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a comment