Noida News : दिल्ली एनसीआर के नोएडा सहर में सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र की टॉर्चर से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घरवालों ने जब युवक का शव पंखे से लटकता देखा तो चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची गौतमबुद्ध नगर थाना फेज-1 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नॉएडा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। और जल्दी से जल्द गिरफ्तारी करेगी। Noida News
जानिए क्या है पूरा मामला | Noida News
दीपक शाह उम्र 23 साल अपने परिवार के साथ सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में रहता था। आर्थिक तंगी के वजह से दीपक ने कुछ ब्याज पे पैसे लिया था जिसे न लौटा पाने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई दिनेश शाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक ने सतीश मकवाना और उसके बेटे रितिक मकवाना से ब्याज पर पैसे लिए थे। Noida News
परिजनों के मुताबिक आरोपी ने दीपक से एक लाख रुपए वसूल लिए इसके बाद ज्यादा ब्याज लगा कर और भी पैसे की मांग कर रहे थे और आये दिन सतीश मकवाना और उसका बेटा रितिक मकवाना दीपक को धमकाता रहता था जिससे दीपक बहुत तंग हो गया था। आरोपी पैसे की मांग करता रहता था। विरोध करने पर आरोपी ने दीपक का मोबाइल छीन लिया। इससे परेशान होकर दीपक ने आत्महत्या कर ली। Noida News
पुलिस ने मृतक के परिजनों से कहा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
नॉएडा पुलिस ने कहा परिजनों की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जाएगा। Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : डॉक्टरों ने जिंदा आदमी का कर दिया पोस्टमार्टम, चिता में आग देते हो गया खड़ा