विधायक रामबाई के भ्रमण के दौरान खुलासे से हड़कंप.. भाजपा के पूर्व विधायक और खनिज विभाग के बड़े अधिकारियों पर संरक्षण के आरोप..
अवैध गिट्टी क्रेशर के इस मामले की जानकारी लगने पर पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार गुरूवार को खेड़ेरी के समीप चल रहे क्रेशर का निरीक्षण करने पहुची। इस दौरान उन्होंने जब खनिज निरीक्षक की मौजूदगी में क्रेशर संचालकों से जिले सहित परमीशन के कागजात दिखाने को कहां तो जगदीश पटेल के क्रेशर से संबंधित कुछ कागजात तो पेश कर दिए गए लेकिन समीप ही चल रहे दूसरे क्रेशर संचालक जयकांत राय के क्रेशर संबंधी परमीशन, लीज सहित अन्य कोई भी कागजात नहीं मिले।
जिसके बाद विधायक रामबाई ने तहसीलदार जानकी उईके को मौके पर बुलाकर जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक रामबाई ने भाजपा के पूर्व विधायक लखन पटेल का नाम लिए बिना उनका तथा खनिज विभाग के एक बड़े अधिकारी भदोरया के कथित संरक्षण से खनिज के इस अवैध करोवार के फलीभूत होने के आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जानकारी भोपाल तक देने तथा किसी को भी नहीं छोड़ें जाने की बात कहीं।