Congress Public Meeting: भितरवार में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में जनसभा आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
FB IMG 1714400193978
Congress Public Meeting भितरवार। देशभर में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता चला जा रहा है। भाजपा हो या कांग्रेस पूरे ही दमखम से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है सोमवार को भितरवार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया जीतू पटवारी ने एमपी के सियासी रण में इंदौर में हुए खेला को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला Congress प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने को उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया बीजेपी पर बरसे जीतू पटवारी सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की भितरवार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित किया जहां जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की नया बस स्टैंड पर कांग्रेस की आमसभा का आयोजन किया गया।
FB IMG 1714400207955

बीजेपी Congress प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने पर कर रहा मजबूर

जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, सांसद राज्यसभा अशोक सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव, प्रत्याशी प्रवीण पाठक, वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह रावत, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे मंचासीन थे। आमसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है कांग्रेस ने बाबा साहब के लिखे हुए संविधान की रक्षा करते हुए समावेशी विकास पर जोर दिया परंतु मोदी सरकार इसके विपरीत जाकर आज तानाशाही हुकूमत की ओर आगे बढ़ रही है अगर 2024 में फिर सत्ता में आ गए तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश में भी लोकतंत्र सिर्फ नाम के लिए रह जाएगा और भारत में चीन फ्रांस और रशिया की तरह तानाशाही सरकार का राज होगा आपसे बोलने की आजादी छीन ली जाएगी मोदी सरकार में आप अपने न्याय और अधिकारों की मांग नहीं उठा पाएंगे इसका जीता जागता उदाहरण आप सभी के सामने जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।
Congress Public Meeting: भितरवार में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में जनसभा आयोजित
विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दबाव डाला जा रहा है। जब वही विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो अचानक भ्रष्टाचार की बात बंद हो जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन नेताओं पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप लगाते हैं, उन नेताओं के भाजपा में जाने के बाद भ्रष्टाचार का मामला बंद हो जाता है। विपक्ष के वह सभी नेता जिसे भाजपा शैतान बताती है वह भाजपा मे जाते ही साधु बन जाते है। साथ ही इंदौर से Congress प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने को लेकर भी जीतू पटवारी खासे नाराज नजर आए।
Congress Public Meeting: भितरवार में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में जनसभा आयोजित
जीतू पटवारी ने कहा कि ‘हमारा एक Congress का प्रत्याशी जिसने इंदौर से फॉर्म भरा और इंदौर से फॉर्म भरने के बाद वह चुनाव मैदान में था. उसके ऊपर एक साल पुराना 307 धारा का केस दर्ज था। उसे डराया और धमकाया गया.उसका फॉर्म वापस ले लिया गया बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या यह सब बीजेपी के लोग कार रहे हैं। मैं इंदौर के लोगों को और मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह भाजपा के लोग किस तरह से आतंक मचा रहे हैं। इसी तरह का एक केस सूरत से भी सामने आया। जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया भाजपा वहां से निर्विरोध सांसद बनने में कामयाब हो गई।

बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या: जीतू पटवारी

भाजपा इसे अपनी जीत बता रही है, लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भितरवार विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे चार बार अपना आशीर्वाद दिया इस बार अंतिम समय में परिस्थितियां बदलीं और परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आएं अब स्थिति बदली है और लोकसभा चुनाव में भितरवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जीतेगी और विधानसभा चुनाव की कसक पूरी करेंगे कार्यकर्ता।कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी सभा को संबोधित किया कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भितरवार विधानसभा मेरी जन्मस्थली है आप सब मेरे अभिभावक है ।
उन्होंने कहा कि अगर जनता अपना आशीर्वाद देती है, तो वह लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे वहीं भितरवार का विकास  प्राथमिकता से रहेगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे,गुलाब सिंह रावत सुरेन्द्र सिंह गुर्जर मोहना नगर परिषद अध्यक्ष राधाकृष्ण धाकड़, मन्नू यादव,सीताराम जाटव अरविंद रावत पपेंद्र राजे,राजेश रावत,दौलत सिंह कुशवाह,मान खान, विक्रम सिंह सरदार, गब्बर खान, सरपंच रामवली सिंह,बलराम सिंह, घनश्याम गौड़ सतवीर सिंह पवित्र सिंह,सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न की बैठक

Share This Article
Leave a comment