Short Circuit Fire भितरवार। मेहगांव में बिजली विभाग के झूलते तारों ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। तेज हवा के चलते खेतों के ऊपर से निकली कृषि वाली हाई टेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से हुए Short Circuit से निकली चिंगारी खेतों में जाकर गिरी जिससे करहिया थाना क्षेत्र के गांव मेहगांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के रखे 25 से 30 भूसा के कूप जलकर पूरी तरह से राख हो गए।
यहां तक की उक्त आगजनी की घटना में किसानों का और भी भारी नुकसान अन्य सिंचाई और बिजली के उपकरण इत्यादि जलने से हो गया है। वहीं चीनौर गांव के नजदीक के गांव शंकरपुर में भी खेतों की नरवाई से लगी आग से लगभग एक दर्जन किसानों के भूसा के कूप जलकर राख हो गए हैं।
जानिए Short Circuit घटना का विवरण
सोमवार की दोपहर 12 से 1:00 बजे के बीच अचानक चली तेज गति की हवा से अनुभाग के गांव मेहगांव मैं करहिया फीडर से निकली कृषि की लाइन काफी समय से मेंटेनेंस ना होने के कारण झूलने लगी है और कई पेड़ों की टहनियों के बीच से होकर लाइन निकली है जो हवा के कारण आपस में टकराने लगती है।
ऐसा ही कुछ घटनाक्रम सोमवार की दोपहर मेहगांव में देखने को मिला खेतों के ऊपर से निकली 11 केवीए की हाई टेंशन लाइन के तार ढीले होने के कारण आपस में टकरा गए जिसकी चिंगारी शोला बनकर गेहूं के खाली खेतों में खड़ी नरवाई पर जाकर गिरी। धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले लिया और वह दहकती हुई गांव की ओर बढ़ती देखी तो ग्रामीणों के होश उड़ गए।
ग्रामीणों ने पहली फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की उपलब्धता नहीं होने पर ग्रामीणों ने ट्यूबवेल इत्यादि संसाधनों से बढ़ती आग को काबू में किया। इस दौरान ग्राम के प्रहलाद सिंह सोलंकी, माखन सिंह बघेल, गजेंद्र सिंह बघेल,सुरेश बघेल, महेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य किसानों के लगभग तीन से चार लाख कीमत के 25 से 30 भूसा के कूप जल कर राख हो गए हैं, तो वहीं किसानों का खेतों पर सिंचाई के लिए डली पाइपलाइन और ट्यूबवेल इत्यादि के लिए गई बिजली की लाइन के तार के अलावा खेतों की मेड़ पर रखे कंडे, लकड़ी भी आग से जलकर राख हो गए हैं।
एक और घटना शंकरपुर में
इसी प्रकार चीनौर गांव के समीप शंकरपुर गांव में दोपहर 3:00 बजे के आसपास खेतों में Short Circuit से लगी आग की चिंगारी हवा के सहारे उड़कर ग्रामीणों के द्वारा मवेशियों के खाने-पीने के लिए लगाए गए भूसा के कूपों में जा सुलगी जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक भूसा के कूप जलकर राख हो गए हैं। शंकरपुर की ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि आग बुझाने उसके पास पहुंचना मुश्किल हो रहा था। इसके कारण सिर्फ तमाशा बीन बनकर लगाए गए भूसा के कूप जलते हुए देखते रह गए।
सब जलकर खाक होने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
जैसे ही खेतों की नरवाई की दहकती हुई आग गांव की ओर बढ़ती दिखी तो ग्रामीणों ने तकरीबन 1:00 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना की जानकारी दी। लेकिन फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं हो सकी तो ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग को बुझाया। जबकि देखा जाए तो घटना की जानकारी लगने के बाद लगभग 3:30 घंटे बाद 4:30 बजे गांव में फायर ब्रिगेड पहुंची जब तक मेहगांव के किसानों का भूसा जलकर राख हो गया था।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre