School Chalo Rally: प्रयागराज में बच्चो ने निकाली स्कूल चलो रैली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
School Chalo Rally: प्रयागराज में बच्चो ने निकाली स्कूल चलो रैली
School Chalo Rally प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में भी नए सत्र के शुभारंभ को लेकर इन दिनों स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जा रही है।

स्कूल चलो रैली(School Chalo Rally) में बच्चो ने बहुत ही सुन्दर नारे लगाए

जिसके क्रम में उरुवा विकास खण्ड अंतर्गत संविलियन विद्यालय गुरुदत्त का पूरा (सिगटी) के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को जागरुक किया गया। रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर  गुरुदत्त का पूरा, सिगटी होते हुए खदरहन का पूरा तक निकाली गई।
School Chalo Rally: प्रयागराज में बच्चो ने निकाली स्कूल चलो रैली
इस दौरान बच्चे आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर हम जाएंगे। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उमर हमारी। बच्चे मांगे प्यार दो शिक्षा का अधिकार दो सहित कई नारों से लोगों को जागरुक करते नजर आए। इस जागरूकता रैली अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक शिवचरण, सहायक अध्यापक भरत लाल, अखिल परमेश, कृष्ण मुरारी, सना अलमास, सफाई कर्मी संदीप सहित कई उपस्थित रहे।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न की बैठक

Share This Article
Leave a comment