VR Public School and College प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा 2023-24 में सफल हुए विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ राजेश्वर प्रसाद एवं डायरेक्टर रागिनी मैम की उपस्थिति में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय की प्रथम छात्रा सोनू यादव 84 प्रतिशत, द्वितीय मनीषा यादव 83 प्रतिशत, तृतीय अनामिका यादव 82 प्रतिशत रही।
इस परीक्षा में अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ 97 प्रतिशत हासिल कर मनीषा यादव व एसएसटी में सोनू यादव ने भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के अच्छे अंकों में उत्तीर्ण शीतल शुक्ला 82 प्रतिशत, शिवानी सरोज 80 प्रतिशत, सौम्या 80 प्रतिशत, ऋषि रानी 77 प्रतिशत, रोशनी केसरी 74 प्रतिशत, चांदनी 74 प्रतिशत, मुस्कान 74 प्रतिशत, नैंसी 69.33 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
School की डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
स्कूल की डायरेक्टर रागिनी मैंम द्वारा परीक्षा में सफल छात्राओं का माल्यार्पण के बाद मेडल देकर सम्मानित करते हुए मुंह मीठा कराया। सम्मान समारोह में उपस्थित प्रधानाचार्य अजय तिवारी शिक्षक शिक्षिकाओं में आरती द्विवेदी, रेनू तिवारी, सुधीर सर, क्षमा मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा, सीमा, रंजन, रुचि, नीशू, प्रज्ञा, पूनम, आर्या, खुशबू, स्मृति, हर्षिता, काजल, कविता, शिवलाल, शशेद्र द्विवेदी, साक्षी, डॉक्टर शफीक अहमद, जितेंद्र कुमार, रमेश, सुजाता सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन राखी बिंद ने किया।
Visit Our Social Media PagesYouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- School Chalo Rally: प्रयागराज में बच्चो ने निकाली स्कूल चलो रैली