Prayagraj News: कोरांव के भागीरथी गार्डेन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ

Aanchalik khabre
3 Min Read
Prayagraj News: कोरांव के भागीरथी गार्डेन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ
Prayagraj News।  कोरांव के भागीरथी गेस्ट हाउस में आयोजित गठबंधन के सभी पार्टियों के कार्यकर्ता  कांग्रेस,सपा, जन अधिकार,और आप भारी संख्या में मौजूद रहे किसी भी दल या पार्टी की जीत तभी संभव है जब उनके जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और नेता मन लगाकर काम करें।

पूर्व सांसद कु. रेवती रमन सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया

पूर्व सांसद कु. रेवती रमन सिंह ने कहा जब कार्यकर्ता अपनी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सफल हो जाएं उक्त बातें संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कु. रेवती रमन सिंह द्वारा कही गई इस भीषण गर्मी में भी भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखकर मंचासिन सांसद प्रत्याशी कु.उज्ज्वल रमण सिंह, अनुग्रह नारायण, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल,विजय बहुगुणा, मेजा विधायक ,अरुण तिवारी, बबलू कुशवाहा सहित दर्जनों नेता गदगद हो उठे और संवाद के दौरान यह सुनिश्चित किया की आने वाले मतदान के दिन गठबंधन प्रत्याशी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाकर जिताने का कार्य किया जाएगा।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में Prayagraj के लोगों का भारी समर्थन मिला

कु. उज्जवल रमण सिंह द्वारा Prayagraj कोराव भागीरथी गार्डेन में उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा गया कि आज से और अभी से आप सभी लोग अपने-अपने बूथ और गांव स्तर पर मजबूती से लग जाए क्योंकि यह लड़ाई पूंजीपतियों, भ्रष्टाचारी, और झूठे वादा करने वाली से है यह यमुनापार की धरती सदैव से उपेक्षा का शिकार रही है।
Prayagraj News: कोरांव के भागीरथी गार्डेन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन Prayagraj
कुंवर साहब के द्वारा लगवाए गए एनटीपीसी के बाद आज तक कोई फैक्ट्री जमुनापार में नहीं लगवाई गई इसी क्रम में मंचासीन दर्जनों जमीनी नेताओं द्वारा अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लन पटेल,उमा शंकर पटेल, पवन सोनकर,गायत्री प्रसाद,पप्पू यादव,विनय कुशवाहा, बब्बू गौतम,जोगिंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह डील,धनुष सिंह, अनुज कुशवाहा, आनंदपटेल, रविसिंह, रविंद्र जैसल,पुष्पराज सिंह,दीपक पटेल,सोमदत्त पटेल, माशूक अहमद,किताब अली,विजय केसरी,तेज बहादुर सिंह, बीके यादव,बृजेश शुक्ला,नसीम अहमद,हरी शंकर पाल,प्रमोद पयासी, एड अशोक कुशवाहा, एड संतोष कुशवाहा, एड ओ पी कुशवाहा,दाले खा, सरवर अली,गीता पासी,बबलू गुप्ता,चौधरी गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a Comment