Police Rescue: शराब के नशे में धुत्त युवक कुएं में गिरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Police Rescue: शराब के नशे में धुत्त युवक कुएं में गिरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Police Rescue भितरवार। घाटीगांव अनुभाग के पनिहार गांव के गांधीपुरा मोहल्ला में एक 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में धुत्त होकर 25 से 30 फीट गहरे सूखे पड़े कुएं में गिर पड़ा। जिसकी जानकारी लगने के बाद पनिहार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कुएं में गिरे युवक को रस्सियों की सहायता से Rescue कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया , जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

Police Rescue: ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पड़े जल स्रोतों पर कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन

वही देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई खुले बोर और सूखे कुएं खुले पड़े हुए हैं जिनको लेकर पिछले दिनों ग्वालियर कलेक्टर द्वारा सात दिवस में संबंधित एसडीएम और तहसीलदार इत्यादि अधिकारियों से प्रमाणिकता प्रमाण पत्र मांगे गए थे उसके बावजूद भी कलेक्टर के आदेश हवा हवाई दिखाई दे रहे हैं जबकि क्षेत्र में कई बोर और कुएं खुले पड़े हुए हैं।

Police Rescue: शराब के नशे में धुत्त युवक कुएं में गिरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू
Well Police Rescue

मिली जानकारी के अनुसार पनिहार गांव के गांधीपुरा का रहने वाला 35 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र तितुरिया आदिवासी सुबह से ही गांव के मोहल्ला स्थित कुएं पर बैठकर शराब पी रहा था तकरीबन 11:00 बजे वह अत्यधिक शराब के नशे में धुत्त होकर 25 से 30 फीट गहरे खुले पड़े सूखे कुएं में गिर पड़ा।

जिसकी सूचना परिवार जनों और ग्रामीणों के द्वारा पनिहार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान को दी, सूचना लगते ही थाना प्रभारी पुलिस बल की टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से सूखे कुएं में पड़े युवक को करीबन 30 से 40 मिनट के रेस्क्यू (Rescue) के दौरान रस्सियों की सहायता से गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे पहले प्राथमिक अस्पताल भेजा गया तत्पश्चात उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशों की हवाहवाई

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए आदेश में सभी अनुविभागीय अधिकारियों से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी कुआ, बावड़ी या बोर का गड्ढा खुला पड़ा है तो उसे तत्काल बंद कराकर अपने-अपने क्षेत्र की प्रमाणिकता का प्रमाणीकरण दें कि हमारे क्षेत्र में ऐसा कोई जल स्रोत नहीं है जो खुला पड़ा हुआ है, जिससे जान माल का खतरा है।

Police Rescue: शराब के नशे में धुत्त युवक कुएं में गिरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू
Well Police Rescue

लेकिन ग्वालियर कलेक्टर के उक्त फरमान का ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पालन होता नहीं दिखा जिसके चलते देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई जल स्रोत जो अनुपयोगी है वह खुले पड़े हुए हैं। इसी प्रकार पनिहार गांव का गांधीपुर मोहल्ला स्थित 25 से 30 फीट गहरा कुआं लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है जिसे प्रशासन द्वारा ना तो बंद करने की कार्रवाई की गई और ना ही उसे ढकने की जिसके कारण शराब के नशे में युवक कुएं में गिर पड़ा गनीमत रही की कुएं में पानी नहीं था नहीं तो शराब के नशे की स्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटना युवक के साथ घटित हो सकती थी। हालांकि थाना प्रभारी चौहान द्वारा Rescue कर युवक को बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों को उक्त कुआं को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े- Reserve Bank of India: कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का तगड़ा एक्शन, क्या पेटीएम पेमेंट बैंक की तरह कोटक बैंक भी होगी बंद

Share This Article
Leave a comment