Prayagraj Police। चोरी के अभियोग से संबंधित पांच अभियुक्त थाना मेजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल, दो जनरेटर, एक कटर, सात जोड़ी जूता, दी अवैद तमंचा, 315 बोर व दो कारतूस, 315 बोर बरामद।
बता दे कि मेजा Police द्वारा अभियुक्तगण सौरव मिश्रा उर्फ आकाश पयासी पुत्र मनोज मिश्रा निवासी ग्राम उरुवा, सुनील कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी श्री का पूरा तुड़िहार मेजा, फिरदोस पुत्र मोहम्मद जमाल निवासी ग्राम लेहड़ी, जगजीत दुबे ऊर्फ छोटू पुत्र शत्रुधन लाल दुबे निवासी ग्राम टाई सरैया के साथ ,कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल, दो जनरेटर, एक कटर, सात जोड़ी जूता,दो अवैद तमंचा,315 बोर व दो कारतूस,315 बोर के साथ विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया।
डीपी यमुनापार श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने कहा कि थाना कोतवाली मेजा की टीम को निर्देशित किया गया था कि जल्द से जल्द अपराध करने वाले को गिरफ्तार किया जाए उसी क्रम में यह बड़ी सफलता हाथ लगी। एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने कहा की मेजा पुलिस ने काफी प्रयास से कामयाबी हासिल की है जो इतने बड़े कांड का पर्दाफाश मेजा पुलिस ने किया । मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने कहा कि इन सब का बहुत बड़ा गैंग था काफी प्रयास के बाद सफलता मिला है।
गिरफ्तार करने वाली Police टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक बलवंत यादव उपनिरीक्षक सुभाष गौतम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उपनिरीक्षक लेखपाल सिंह उपनिरीक्षक बृजेश कुमार कांस्टेबल अंगद यादव कांस्टेबल सौरभ यादव कांस्टेबल प्रांशु कुमार महिला कांस्टेबल विजय लक्ष्मी आदि रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े- Prayagraj News: कोरांव के भागीरथी गार्डेन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ