Chitrakoot News। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु आज तहसील सभागार कर्वी में Chitrakoot जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बूथ लेवल ऑफीसरों की बैठक ली।
बैठक में सभी बूथ लेवल ऑफिसर ने लिया भाग
Chitrakoot जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि आगामी 20 मई 2024 को मतदान दिवस के पूर्व प्रत्येक दशा में मतदाताओं को घर-घर पर्ची आप लोगों को शत प्रतिशत बांटना है, मतदाता पर्ची बांटने का रजिस्टर भी बनाएं मतदाता पर्ची देते समय फोटो भी खींच कर रखें, उन्होंने कहा कि अगर आप लोग मतदाता पर्ची सही तरीके से वितरण करेंगे तो अवश्य हमारे जनपद Chitrakoot का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
DM Chitrakoot ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए मतदाता जन जागरूकता के कार्यक्रम लगातार शहर व गांव में चल रहे हैं, कहां की मतदाता पर्ची बांटते समय कोई भी घर, मजरा, पुरवा छूटना नहीं चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें , गांव का अगर कोई मतदाता कहीं शादी विवाह में गया है तो उसकी पर्ची सुरक्षित रखें और जब वह वापस अपने घर आए तो उनको मतदाता पर्ची दी जाए, मतदाता पर्ची को सही तरीके से वितरण किया जाए मतदाता पर्ची कहीं फेंकना नहीं है इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
DM Chitrakoot ने कहा कि गांव में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी करें और दिव्यांग मतदाता एवं 80 प्लस के मतदाताओं कि आप लोग मदद करेंगे, इनमें से जो मतदाता बूथ पर मतदान करने के लिए सहमत हैं उनका मतदान मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा अगर वह मतदान केंद्रों पर आने में असमर्थ हैं तो उनके मतदान के लिए व्यवस्था की जाएगी,उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मतदाता सूची के कार्यों को सही तरीके से मेहनत करके किया गया है इसी प्रकार इस मतदाता पर्ची वितरण में भी मेहनत करें ताकि हमारे जनपद का मतदान शत प्रतिशत रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की अगुवाई में 48 लोकसभा सीट प्रत्याशी का नामांकन हुआ
Chitrakoot News। बांदा सीट से लोकसभा 48 के प्रत्याशी आर के सिंह पटेल की नामांकन जनसभा में शामिल होने बाँदा पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
शहर के स्थानीय जीएस बांदा में बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव राम भक्तों और राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों के बीच में है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश में सपा की सरकार थी तब समाजवादियों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवा कर अयोध्या की धरती को खून से रंगने का काम किया था।
लोग ऐसे लोगों को कभी वोट नहीं देंगे दूसरी तरफ मोदी जी हैं जिन्होंने 10 साल में देश का चौमुखी विकास किया है उन्होंने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय आतंकवादी पड़ोसी देश से आकर देश में हमला करते थे, और कसाब को बिरयानी खिलाने का काम मुंबई में हो रहा था। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बांदा से भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहे हैं।
यह जीत मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है जो जन जन तक पहुंची है, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रायबरेली और अमेठी में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े –World Earth Day: विश्व पृथ्वी दिवस पर कृषि वैज्ञानिक डा. सी. बी. सिंह ने किसानों को किया जागरूक