वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू गुरु गोरखनाथ व गोगाजी धाम बगीची में 161 पौधे लगाकर Oxygen पार्क की शुरुआत
फतेहपुर: Oxygen जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू अपनी पर्यावरण टीम के साथ ग्राम उदनसरी में पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मिलकर गुरु गोरखनाथ व गोगाजी धाम बगीची में 161 पौधे लगाकर Oxygen पार्क की शुरुआत की स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान हरदयाल शर्मा ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में सभी ग्राम वासियों ने बढ़कर हिस्सा नहीं दिया बल्कि ₹11000 का वृक्षारोपण कोर्स भी इकट्ठा किया।
इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच बालोद भाकरा के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार नेहरा पूर्व सरपंच रामदेवाराम प्रबोधक नेमीचंद डोटासरा हरिराम कुलहरी प्रधानाध्यापक ने Oxygen जन समिति के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बजरंगलाल जेठू मांगीलाल गुर्जर प्रधानाध्यापक योगेश कुमार जाखड़ सांखू का माला साल साफा पहना कर स्वागत किया गया पर्यावरण समिति के लक्ष्मण सिंह का Oxygen जन आंदोलन की ओर से पर्यावरण हित में कार्य करने पर माला साल मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
सभी ने पेड़ पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली इस अवसर पर सेवा निवृत प्रधानाचार्य रामलाल वर्मा सेवानिवृत्तसूबेदार हनुमान सिंह कुलहरी हरलाल डोटासरा युवा कार्यकर्ता अंकित चौधरी सुरेंद्र स्वामी वार्ड पंच दानाराम लक्ष्मण सिंह कुलहरीउर्फ मोदी ताराचंद बिजारणिया ताराचंद शर्मा पवन कुमार शर्मा सुरेश कुमार नंदलाल शुभकरण कुलहरी सहित सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हरदयाल शर्मा ने किया।
उदनसरी से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: लांखो रुपये के लगे Water Cooler बने शोपीस