सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बढ़ रहे हैं फिर क्यों घट रही हैं डिलीवरी : जैन
झुंझुनू। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में जिला कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों पर शख्त नाराज नजर आए। डॉक्टरों सहित पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद भी संस्थागत प्रसव की संख्या में लगातार हो रही गिरावट के चलते जिला कलेक्टर रवि जैन ने चिकित्सा महकमे के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही जबकि डिलीवरी की संख्या गिरती जा रही। जो आपकी बेहतर सेवा पर सवालिया निशान लगता है। उन्होंने खेतड़ी, बुहाना, चिड़ावा और मलसीसर सीएचसी पर कम डिलीवरी होने पर 17, व 16 सीसी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में पेशेंट भेजने की शिकायत की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरों 7 दिन में लगाने के निर्देश सभी बीसीएमओ को दिये। साथ ही जीरो डिलीवरी, अपूर्ण टीकाकरण और राजश्री जेसवाई के पेमेंट में गैप के लिए उत्तरदायी कर्मिको की सैलरी रोकने के भी निर्देश जिला कलेक्टर ने बैठक में दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिस पर जिला कलेक्टर ने सात दिनों में सुधार करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को होम सर्वे टारगेट के 10 फीसदी घरों का खुद विजिट कर वीडियो और फ़ोटो सहित रिपोर्ट स्वयं के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले स्टाफ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान बीमा योजना, टीबी नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डॉ नरोत्तम जांगिड़, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, औषधि भंडार प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह बीसीएमओ बीपीएम सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।