बस्तली स्थित Maharishi Vedvyas Senior Secondary School का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा
निसिंग :- गांव बस्तली स्थित Maharishi Vedvyas Senior Secondary School का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 44 विद्यार्थियों ने मेरिट व 16 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से कक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को विद्यालय में बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में Maharishi Vedvyas Senior Secondary School के संचालक कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह सहित सभी अध्यापकों व बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तनिक बस्तली ने 500 में से 479 अंक, विनय राणा बरास ने 479 अंक, दीपाली प्रेम खेड़ा में 475 अंक, गीतिका बरास ने 475 अंक, नवीन बरास ने 471 अंक, शगुन बरास ने 471 अंक, भावना बरास ने 471 अंक, तनीषा प्रेम खेड़ा ने 469 अंक, ईशा बरास ने 464 अंक, अर्पित प्रेम खेड़ा ने 463 अंक, नितिन गुनियाना ने 459 अंक, महक बरास ने 456 अंक, सागर बरास ने 454 अंक, कोशिश बरास ने 444 अंक, इशिका बस्तली ने 442 अंक व तरुण बस्तली ने 446 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
जिन बच्चों ने विषय अनुसार 100 में से 100 अंक प्राप्त किए उन्हें भी सम्मानित किया गया। विद्यालय संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग सैक्सन की व्यवस्था है। पढ़ाई के साथ-साथ कोच ऋषिराज द्वारा बच्चों को विभिन्न खेलों की तैयारियां करवाई जाती हैं। इस परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों व बच्चों की मेहनत को जाता है। इस अवसर पर रमेश कुमार, प्रहलाद राणा गुनियाना, मुनिलाल, संजीव कुमार, रामप्रकाश, प्रदीप कुमार, सीमा चौधरी, संतोष और मंजू आदि मौजूद रहे।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- महर्षि वेदव्यास स्कूल बस्तली का 10th कक्षा का Result रहा शानदार: कुलदीप सिंह