जिला निर्वाचन अधिकारी Abhishek Anand की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढाए जाने के उद्देश्य से जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया
चित्रकूट :- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी Abhishek Anand की उपस्थिति में आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढाए जाने के उद्देश्य से स्वीप कार्य योजना अंतर्गत आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद मुख्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं आम जनमानस व अधिकारियों कर्मचारियों ने *वोट करेगा चित्रकूट 20 मई 2024* का सिंबल बनाकर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी Abhishek Anand ने कहा कि 20 मई 2024 को मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए लगातार अभिनव प्रयास जनपद चित्रकूट में मतदाता जागरूकता के आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि जनपद में मतदान शत प्रतिशत कराया जा सके Abhishek Anand ने कहा कि आज स्टाफ व कॉलेज के बच्चों के साथ सिंबल बनाकर *वोट करेगा चित्रकूट* की शपथ भी दिलाई गई है Abhishek Anand ने यह भी कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पानी आदि की व्यवस्था भी कराई गई है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और जनपद चित्रकूट का मतदान शत प्रतिशत रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जनपद में मतदान करने के लिए आंगनवाड़ी आशा एएनएम व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगातार लगाकर गांव-गांव में जागरूक कराया जा रहा है ताकि महिलाओं का प्रतिशत अधिक से अधिक रहे उन्होंने कहा कि मैं जनपद चित्रकूट की सभी महिला मतदाताओं से अपील कर रही हूं कि 20 मई 2024 को वह अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, आलोक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, यात्री कर अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह, सफाई निरीक्षक चित्रकूट नगर पालिका परिषद कमलाकांत शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक तथा आम जनमानस मौजूद रहा, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Chitrakoot District Election Officer ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए मशीनों का किया मांकपोल