Free Medical Camp में स्कूली बच्चों व मरीजों की हुई जांच

Aanchalik khabre
4 Min Read

नर नारायण पारीक सेवा समिति व वंश फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय Free Medical Camp आयोजित किया गया

झुंझुनूं:- नर नारायण पारीक सेवा समिति व वंश फाउंडेशन द्वारा बुधवार को शहर के कर्नल जेपी जानू विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय Free Medical Camp आयोजित किया गया। स्वर्गीय वंश पारीक के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में लगे शिविर में स्कूली बच्चों के साथ अन्य मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श व दवाई दी।

Free Medical Camp
नर नारायण पारीक सेवा समिति व वंश फाउंडेशन द्वारा Free Medical Camp आयोजित

इस Free Medical Camp के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील थे व अध्यक्षता जेपी जानू विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार दड़िया ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ.राजकुमार डांगी, बीडीके अस्पताल के आरएमओ व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भांबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा, होम्योपैथिक विभाग के उपनिदेशक डॉ.रमेश यादव, नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री किशनलाल नायक, पारीक जिला पारीक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पारीक, ब्राह्मण समाज के शिवचरण पुरोहित और उप प्रधानाचार्य विमला कटारिया थे।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि समाज को निरंतर हो रहे हादसों से शपथ लेना चाहिए तथा इन्हें रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए दूसरों को बचाने का काम करें। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देने की अपील भी की। प्रधानाचार्य राजेंद्र दड़िया ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन जरूरी होता है। इसके लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर इसको बढ़ावा देना चाहिए।

सीएमएचओ डॉ.राजकुमार ड़ांगी ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों से बचने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। वंश फाउंडेशन के सचिव रमाकांत पारीक ने बताया कि शिविर में 141 स्कूली बच्चों की जांच की गई और फाउंडेशन की ओर से उन्हें Free Medical Camp के तहत निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल महमियां ने किया और आभार चंद्रकांत पारीक ने जताया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी, सुभाष डिग्रवाल, गूंजन शेखावत, आरीफ खान, शाकिर खोखर, महेंद्र कुमावत, ममता पारीक, सुनील महरिया, निखिल कुमार, पवन पांडे, शिवशंभू शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

                                                                                                                            झुंझुनूं से चंद्रकांत बंका

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a Comment