Inspection के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की विधान सभा चित्रकूट एवं विधान सभा मऊ/मानिकपुर के स्ट्रॉग रूम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का औचक inspection किया गया ।
inspection के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग की गयी तथा कन्ट्रोल रूम में लगे सी0 सी0 टी0 वी0 फुटेज के चेक किया गया । साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि किसी भी व्यक्ति/वाहन को अन्दर प्रवेश न करने दिया जाए ड्यूटी के दौरान सावधानी पूर्वक चेकिंग करें। इस दौरान चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास