Mobile को ढूंढ कर मालिक को सौंपा
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने खोये हुये Mobile को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनाँक 15.05.2024 को आवेदिका अर्चना श्रीवास्तव पत्नी अजय कुमार श्रीवास्तव निवासी पटेल तिराहा के पास थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने मोबाइल खो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायत की थी ।
कोतवाली कर्वी पुलिस टीम को मोबाइल की लोकेश प्राप्त हुयी जिसमें थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त उ0नि0 श्री राहुल पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 26.05.2024 मोबाइल को बरामद किया गया तथा Mobile स्वामी अर्चना श्रीवास्तव उपरोक्त को थाना कोतवाली कर्वी बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया । Mobile पाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे की मुस्कान लौटी तथा पुलिस का सराहना करते हुये धन्यवाद दिया गया ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास