Deaddiction: बच्चों और युवाओं ने लिया नशा मुक्त भारत का संकल्प

Aanchalik khabre
3 Min Read
Deaddiction: Children and youth took a pledge for a drug-free India

Deaddiction विदिशा//सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के आव्हान पर 12 अगस्त को पूरे देश में एक साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया ,इसी सिलसिले में जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन ,और सहयोग से सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा साकेत एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों और युवाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान बनाने को सफल बनाने हेतु शपथ ली।

नशा मुक्त (Deaddiction)भारत अभियान को सफल बनाने की युवाओं ने ली शपथ

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसठ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे के गर्त में जा रही है जिसे संवारने हेतु जागरूक करने की माहिती आवश्यकता है ,उन्होंने बच्चों को नशा न करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सद आचरण और किताबें पढ़ने ,और उज्ज्वल भविष्य बनाने का नशा करना चाहिए इससे न केवल उनका अपना भविष्य बनेगा बल्कि वे देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

Deaddiction: बच्चों और युवाओं ने लिया नशा मुक्त भारत का संकल्प

उन्होंने आधुनिक प्रकार के नशा करने की तकनीक को रेखांकित करते हुए स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई , अवसर पर एडिशनल सी ई ओ एवं सामाजिक न्याय विभाग के संचालक पंकज जैन ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है, जो नशा मुक्त होकर ही अपना भविष्य सुधार सकते हैं उन्होंने बच्चों से ना केवल नशामुक्त होने का आव्हान किया बल्कि आस पड़ोस और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोगी बनने का आव्हान किया।कार्यक्रम में साकेत एमजीएम स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर कुशाग्र दीक्षित में कहा की किसी भी बीमारी को बढ़ाने के बाद उपचार से अच्छा उसका उसे पैदा नहीं होने का परहेज होता है। उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए नशे के दुष्प्रभावों को बारीकी से रेखांकित किया कार्यक्रम में साकेत स्कूल के डायरेक्टर संजय पांडे ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने और ईमानदारी से आदर्श विद्यार्थी बनाने का आवाहन किया।

कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने करते हुए कहा कि आजादी स्वछंदता के साथ मर्यादित एवं अनुशासित होने का पाठ पढ़ती है जबकि नशा करने वाला व्यक्ति नशे का गुलाम बनकर उसके अधीन हो जाता है और नशे की पराधीनता में अपना मानसिक संतुलन खो देता है । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आजादी के महापर्व की बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों विभाग का आभार व्यक्त किया।

 

आंचलिक खबरें भैयालाल धाकड़ विदिशा मध्यप्रदेश

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री वर्मा एक्शन में अब राजस्व संबंधी कार्यो नहीं हो कोई देरी

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment