District collector ने रोगियों के लिए सुविधाओं के विस्तार करने के निर्देश दिये
राजस्थान :- District collector चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया । कलक्टर ने ओपीडी, लैबोरेट्री, डेंटल वार्ड, ईएनटी, आईसीयू और इमरजेंसी सहित संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान District collector ने मरीजों से वार्ता के अस्पताल की व्यवस्थाओं व ओपीडी में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान District collector ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप पचार को मरीजों के लिए बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए । District collector ने निर्देश दिए की जो वार्ड शिफ्ट हो गए हैं उनके साईनैज को हटाकर नए साईनैज लगायें जाये । उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लैब रिपोर्ट के समय में कमी लाने, ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता, रोगियों के लिए प्रतीक्षा समय में कमी लाने करने के निर्देश दिए ।
आयुष्मान योजना कांउंटर में बैठने की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये। आपातकालीन ईकाई की सेवाओं को संतोषजनक बताया। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पेंडेंसी घटाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ प्यारेलाल भालोठिया सहित अस्पताल प्रशासन मौजूद रहा ।
झुंझुनूं से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Rajasthan में अंतरजातीय विवाह को लेकर 20 वर्षीय महिला का अपहरण और हत्या