जय Baba Ramdev समिति बैठक का आयोजन छात्रावास प्रांगण में किया गया
जय Baba Ramdev समिति बैठक का आयोजन छात्रावास प्रांगण में किया गया जिसमें 30/8/24 से 5/9/24 तक Baba Ramdev जी जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसमें शिव महापुराण कथा दिनांक 30/ 8/ 24 से 5/ 9/ 24 तक कथा संत श्री श्यामदास जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कराई जावेगी जिसमें दिनांक 30 अगस्त को प्रात 9 बजे महिलाओं की बेड बाजे ढोल के साथ कलश यात्रा एवं पोती के साथ निकाली जावेगी दिनांक 5 सितंबर को भादवा सुदी दूज को Baba Ramdev के जन्म उत्सव पर प्रातः 7 बजे वाहन रेली,
प्रातः 7 बजे 30 Baba Ramdev मंदिर पर ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे महाआरती, प्रातः 10 बजे कथा प्रारम्भ दोपहर 2 बजे पुर्ण आरती कर कथा समापन कर प्रसादी वितरण, जिसके बाद शिव पुराण पोती का चल समारोह निकाला जावेगा जिसके बाद रात्रि आर्केस्ट्रा की जावेगी यह निर्णय मिटिग में जय बाबा रामदेव समिति द्वारा लिया गया इस अवसर पर जय बाबा रामदेव समिति संरक्षक शंकर लाल प्रजापत, रविन्द्र सिंह श्रीमाल, सतीश श्रीमाल, अध्यक्ष भेरूलाल पटेल, उपाध्याय रमेश धाकड़,
किशोर रायकवार, मनोहरलाल पानोला, विकास शर्मा, गोपाल रोझा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र टेलर,मनिष कारपेंटर, सचिव कमलेश जायसवाल, पुजारी बालाराम प्रजापत, बाबा रामदेव समिति सदस्य कन्हैयालाल गुर्जर, विजय बारेठ, लक्ष्मण चोधरी,चदु खारोर , दिनेश प्रजापत,समरथ पंचोली,राजु माली, महेश प्रजापत, दशरथ प्रजापत, लक्ष्मण पानोला, दिलीप गुर्जर, रमेश मण्डवार,गोविन्द बारेठ,शुभम बैरागी, धर्मदास बैरागी, आदि मिटिग में उपस्थित थे
कमलेश जायसवाल रतलाम जिला ब्यूरो चीफ
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Independence Day: 78 वा स्वतंत्रता दिवस विवो अकादमी परिसर में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया