Kiwanis International India District कन्वेंशन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई
कुरुक्षेत्र:- आज की Kiwanis International India Districtकी ओर से कुरुक्षेत्र में कन्वेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Kiwanis International India District के सभी क्लब मेम्बेर्स और इंटरनेशनल लीडर्स पहुंचे और विधिवत रूप से कन्वेंशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई इसके बाद स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना व वेलकम परफॉर्मेंस दी इसके उपरांत आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडिया से गवर्नर खुशविन्दर काठपालिया और नीलू काठपालिया ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया मलेशिया से गवर्नर ली कोन योंग पहुंचे गवर्नर डेसिग्नेट ओलिविया चैन मलेशिया से पहुंची ,नेपाल से किवानीज़ ट्रस्टी मोहन लामसाल ,जे पी सिंह लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर, आईं जी हरियाणा अशोक कुमार , बॉलीवुड एक्टर कुलदीप सरीन ,इस्कॉन वृन्दावन से ललित माधव दास जी, योगी प्रियवृत अनिमेष जी फाउंडर ooj , आशीष शास्त्री फाउंडर कन्हिया धाम व अन्य लीडर्स व गणमान्य व्यक्ति पहुंचे, खुशविन्दर काठपलिया ने इंडिया में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में आये हुए मेहमानो को बताया, व मेम्बरशिप गरौथ करने वाले क्लबों को सम्मानित किया गया।
सभी कलबों के प्रेसिडेंट को सम्मानित किया गया , इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला पहुंचे और किवानीज़ क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की , वर्ष 2024-25 के लिए खुशविन्दर काठपालिया को गवर्नर पद के लिए चुना गया वहीं गवर्नर चेयर इलेक्ट फहीम उर रहमान व वाइस गवर्नर के पद पर तुषान्त मक्कड़ को चुना गया, सभी किवानीज़ मेंबर ने चुनी गई नई टीम को बधाई दी व फूल मालाओं से स्वागत किया।
कुरुक्षेत्र से अश्वनी वालिया
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Bharat Bandh: भारत बन्द को लेकर जिला पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम