चित्रकूट में आगामी National Lok Adalat को लेकर बैठक हुई
चित्रकूट: – माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाली National Lok Adalat के सफल आयोजन हेतु श्रीकृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटनादावा न्यायाधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में श्री राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत चित्रकूट, श्रीमती नीलू मैनवाल, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट उपस्थित रहीं। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटनादावा न्यायाधिकरण चित्रकूट द्वारा National Lok Adalat को सफल बनाने हेतु पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने हेतु विशेष बल दिया गया ।
National Lok Adalat को सफल बनाने के लिये पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण चित्रकूट द्वारा दिनांक 21.08.2024, 24.08.2024, 31.08.2024, 04.09.2024, 07.09.2024 व 11.09.2024 को वादों से सम्बन्धित पक्षकारों/अधिवक्ताओं/बीमा कम्पनी के अधिकारियों आदि न्यायाधिकरण के समक्ष प्री-ट्रायल बैठक आपसी सुलह समझौता/वार्ता हेतु उपस्थित होने के लिये निर्धारित की गयी है।
इसी क्रम में श्रीमती नीलू मैनवाल, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया दौरान निरीक्षण प्रभारी अधीक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। परन्तु एक सहायक अध्यापक उपस्थित, शेष सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। सम्प्रेक्षण में अनुरक्षित रजिस्टर अपूर्ण पाये गये । साफ-सफाई सन्तोष जनक नहीं थी।
जिसके सम्बन्ध में प्रभारी अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह को निर्देश दिये गये। सम्प्रेक्षण गृह में आवासित प्रत्येक बाल अपचारियों से व्यक्तिगत वार्ता की गयी। विधिक सहायता हेतु लीगल एड क्लीनिक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। यह भी अवगत कराया गया कि लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पैनल अधिवक्ता व पैरालीगल वालेण्टियर्स विधि से सम्बन्धित समस्त सहायता प्रदान करेगें। प्रत्येक बाल अपचारियों को विषयों पर विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड, वीरसिंह प्रभारी अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, अर्चना श्रीवास्तव सदस्य किशोर न्यायबोर्ड व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Bharat Bandh: भारत बन्द को लेकर जिला पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम