एम एस पब्लिक स्कूल निसिंग के छात्र ने Game प्रतियोगिता में भाग लेकर किया शानदार प्रदर्शन
एम एस पब्लिक स्कूल निसिंग के छात्र खिलाड़ियों द्वारा मंजूरा में चल रही खंड स्तरीय Game प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट अंडर 17 में प्रथम व खो-खो 19 में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया गया,जबकि चैस (शतरंज) अंडर 19 में द्वितीय स्थान अर्जित किया।
अंडर-19 वॉलीबॉल में सिमरन और सोनाक्षी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया व को खो अंडर 14 से तनिष को भी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चुना गया। एम एस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर नवनीत सिंगला व प्रधानाचार्य जसवीर सिंह जून ने छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर शुभकामनाएं देकर भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता और डायरेक्टर नवनीत सिंगला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए Game भी बहुत जरूरी है। इसलिए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,ताकि अपनी प्रतिभा दिखाकर अपने गांव, स्कूल और मां-बाप का नाम रोशन कर सके।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre