सुमेरपुर मे Railway क्रासिंग फाटक संख्या L- 31 मे भीम सेन से खैरार जंक्शन तक दोहरीकरण का कार्य चल रहा है
हमीरपुर: कस्बा सुमेरपुर मे Railway क्रासिंग फाटक संख्या L- 31 मे भीम सेन से खैरार जंक्शन तक रेलवे विभाग द्वारा दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे दोहरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
बड़े पुल ही सिर्फ बनना बाकी है पिछले माह Railway ट्रेक की जाँच पड़ताल करने के बाद विभाग द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद कहीं कहीं रेलवे ट्रेक मे मरम्मत का कार्य बाकी था जिस कारण रेलवे विभाग द्वारा गेट न 31 भरुआ सुमेरपुर मे फाटक बंद करके दिनांक 21 अगस्त को रात्रि 9 बजे बंद कर दिया गया और रात दिन रेलवे विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य जारी रहा ।
दूसरी तरफ Railway गेट के बगल से बाइक सवार अपनी अपनी बाइको से रेलवे ट्रेक को जान जोखिम मे डाल कर पार करते रहे और सुरक्षा मे लगे जवान अगल बगल दुकानो मे बैठे सिर्फ तमाशा देखते रहे इस प्रकार से यात्रा करने वाले यात्रियो को फाटक बंद की जानकारी नही थी वो वहा फंसे रहे स्कूली बसे और सुबह स्कूल जाने वाले अध्यापक , राहगीर रास्ता बदल कर अपना इधर उधर से जाने को मजबूर रहे।