Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो बन रही रीलबाजो का अड्डा, वायरल वीडियो ने की सारी हदें पार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो बन रही रीलबाजो का अड्डा, वायरल वीडियो ने की सारी हदें पार

Delhi Metro : शाहरुख खान के स्टाइल में बोले तो ‘दिल्ली मेट्रो’ नाम तो सुना ही होगा। जी हां, दिल्ली मेट्रो की हालत आज के रीलबाजों ने इस हद तक बदल दी है कि इसका नाम सुनते ही अजीबोगरीब ख्याल आने लगते हैं। दिल्ली मेट्रो सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले यही ख्याल आता है कि एक बार फिर किसी रीलबाज ने कुछ अजीबोगरीब हरकत करके ऑडियंस बटोरने की कोशिश की होगी। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने एक ऐसा वीडियो (दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो) वायरल हुआ है जो इतना आपत्तिजनक है कि इसे देखकर आपको भी शर्म महसूस होगी।

Delhi Metro वायरल वीडियो में लड़की ने सारी हदें कर दी पार

Delhi Metro के अजीबोगरीब वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में आप कभी-कभी वीडियो को बार-बार देखना पसंद करते हैं तो कभी गुस्सा करते हैं। दिल्ली मेट्रो के सबसे ताजा वीडियो में भी यही बात है, जिसे देखकर आपको गुस्सा आ सकता है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने इस अंदाज में डांस किया कि देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। वायरल वीडियो में लड़की दिल्ली मेट्रो में अनैतिक कामों को फिल्माते हुए दिखाई दे रही है, जबकि वह वीडियो बनाने में व्यस्त है। लड़की अपनी कमर हिलाने में व्यस्त है और उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके सामने एक बुजुर्ग महिला खड़ी है। वीडियो देखें।

Watch Viral Video 

Delhi Metro वायरल वीडियो डांस देखकर घबराई आंटी

दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए कमर हिलाती नजर आ रही है। डांस करते समय पास में खड़ी आंटी लड़की को घूरती नजर आ रही है। साथ ही लड़की का डांस देखकर आंटी बेहद डर जाती है। खूब शेयर हो रही इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे हैं। कोई कह रहा है कि आंटी ने कमाल कर दिया है तो कोई कह रहा है कि बस यही सब दिख रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर हजारों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

 

Visit Our  Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े : Lucknow News: HDFC Bank के कर्मचारी की कुर्सी से गिरने से मौत, सहकर्मियों ने लगाया ‘काम के दबाव’ का

Share This Article
Leave a Comment