झुंझुनू-लाडले की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 07 at 6.35.54 PM

14 वर्षीय बेटी को सौंपा तिरंगा

4 माह के बेटे ने किया पिता को नमन

झुंझुनू। जिले के खेतड़ी कस्बे के गांव हरडिया की ढाणी ढहरवाला के लाडले राजेन्द्र सिंह कृष्णिया का शव शनिवार को जैसे ही घर के अांगन में पंहुचा।शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हर शख्स की आंखों में आशुओं का सैलाब देखने को मिल रहा था। आया हो।शहीद की वीरांगना सरोज देवी,माता रामकौरी देवी, पिता रोहिताश शहीद की 14 वर्षीय बेटी अंशु और परिवार के लोग अपने लाडले का शव देखकर जहां दुखी थे वहीं उन्हें इस बात का भी गर्व था की उनका लाडला देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर आया है। चार माह के मासूम बेट को तो यह भी नहीं पता था कि उसके सर से उसके पिता का साया उठ गया है। बेटे ने अंतिम बार अपने पिता के पास जाकर पार्थिव देह को नमन किया। सेना की टूकडी ने शहीद की बेटी अंशु को तिरंगा सौपा वहीं शहीद के भाई किशनलाल ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी।
घर से रवाना हुई शहीद की अंतिम यात्रा को हजारों लोगों ने भाव भीनी विदाई दी और जयघोष से गांव की गलियों को गुजांएमान कर दिया। शहीद को नेवारू कैंट जयपुर की 20 जाट के 45 बिग्रेड ने सलामी दी। वहीं राजस्थान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ शहीद को विदा किया। अंतिम यात्रा में झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़,खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल,नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट,गांव सरपंच सुमन देवी,पूर्व विधायक पूरणमल,पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर,पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,पूर्व विधायक श्रवण कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।शहीद राजेन्द्र सिंह कृष्णिया जम्मू कश्मीर के कूपवाडा (तंगधार) में बर्फ में दबने से शहीद हो गए थे।

Share This Article
Leave a Comment