Haryana Police की बड़ी लापरवाही बस्तली मोड़ पर खड़ा कैंटर बन रहा मौत का कारण 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Haryana Police की बड़ी लापरवाही बस्तली मोड़ पर खड़ा कैंटर बन रहा मौत का कारण 

ये वहीं कैंटर है जो थीं दिन पहले पकड़ा गया था जिसमें ठुस- ठुस कर सैकड़ो छोटे Animal में भरे हुए थे

तीन दिन पहले कटडो से भरा कैंटर मोड़ पर डिवाइडर से टकराया, Police ने साइड में करवाया नहीं ले गई थाने, कागजों में ही कब्जे में लिया कैंटर करनाल-कैथल स्टेट हाईवे पर यदि आप गाड़ी चला रहे हैं तो हो जाइए सावधान, क्योंकि बस्तली झाल से लेकर गांव कुचपुरा तक सावधान रहने की बहुत जरूरत है।
Haryana Police की बड़ी लापरवाही बस्तली मोड़ पर खड़ा कैंटर बन रहा मौत का कारण 
बता दें कि दो दिन पहले ठुस- ठुस कर सैकड़ो छोटे कटड़े कैंटर में भरे हुए थे। जो की रात को बस्तली झाल पर मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गया था। जिसमें छोटे पशुओं के पांव और मुंह बंधे हुए थे। जिसमें कुछ कटड़ो की दम घुटने के कारण मौत भी हो चुकी थी। जब ग्रामीण और राहिगिरो ने इस कैंटर को देखा तो छोटे पशुओं की बहुत ही बुरी हालत थी।
वहां पर मौजूद लोगों ने Police पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब Police की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने कहा कि Police सुबह से यहां कई चक्कर लगा चुकी थी,लेकिन इन पशुओं को नीचे नहीं उतरा गया। ग्रामीणों,गौ सेवको ने इन छोटे पशुओं को एक-एक करके नीचे उतारा गया।
ग्रामीणों का आरोप था कि जो सैकड़ो पशु एक गाड़ी में ठुस-ठुस कर भरे हुए थे यह तीन गाड़ियों में आने वाले पशु थे। जब वहां सैकड़ो की भीड़ इकट्ठी शुरू हुई तो तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस की मौजूदगी में देर रात को उन कटडो को दो गाड़ियों में भरकर यूपी में भेजा गया। मौके पर पहुंची निसिंग थाना Police और सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने कहा कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन अभी तक वह कैंटर मोड पर ही साइड में खड़ा हुआ है।
कैथल की और से वाहन आते हैं मोड़ पर कुछ भी दिखाई नहीं देता मोड़ पर कैंटर खड़ा हुआ है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जबकि पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में भी नहीं लिया, ना ही उस मोड़ पर किसी Police कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी गाड़ी में एक सवारी ज्यादा बैठी होती है तो Police तुरंत चालान कर देती है, लेकिन Police ऐसे पशु तस्करों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती।

बस्तली मोड़ पर कैंटर खड़ा करके Police बड़े हादसे का कर रही है इंतजार

उन्होंने कहा कि इस कैंटर को उसी दिन Police ने मोड़ से हटाकर क्रेन के द्वारा थाने में ले जाकर कब्जे में लेना चाहिए था। मोड पर खड़ा यह कैंटर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ऐसे में करनाल कैथल स्टेट हाईवे पर ओवरलोड एक बहुत बड़ी समस्या है और ऐसे ओवरलोड वाहन निसिंग शहर के बीचो-बीच सरेआम किसी डर के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन Police द्वारा इन वाहनों पर कोई भी नकेल नहीं कसी जाती। जबकि पुलिस की आंखों के सामने दौड़ते ओवरलोड वाहन लोगों की जान का खतरा बने हुए हैं।
Haryana Police की बड़ी लापरवाही बस्तली मोड़ पर खड़ा कैंटर बन रहा मौत का कारण 
हादसा होने के बाद सड़क किनारे खड़े वाहन और सड़क पर दौड़ते ओवरलोड वाहन लोगों को तो नजर आ जाते हैं, लेकिन Police को क्यों नहीं दिखाई देते। यह एक बड़ा सवाल है। ओवरलोडिंग के कारण शहर में कोई ना कोई हादसा हो ही जाता है। उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती‌। इसमें समाज और पुलिस दोनों जिम्मेदार हैं क्योंकि आम लोग इसके खिलाफ सख्ती से आवाज नहीं उठाते और पुलिस अधिकारी उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते।
यही कारण है कि ओवरलोड वाहन बिना किसी के डर से करनाल- कैथल स्टेट हाईवे पर दौड़ते नजर आते हैं। बता दें कि एक तो निसिंग शहर में ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या है।ऊपर से ओवरलोड वाहन और ट्रैक्टर ट्राली में लदी पराली की गांठ जाम को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। क्योंकि शहर में ओवरलोडिंग के कारण वाहनों को धीमी गति से चलना पड़ता है। दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने में भी समस्या आती है। जिसमें निसिंग शहर में पार्किंग व जाम को लेकर पहले से ही लोग बहुत परेशान हैं।
ओवरलोड वाहनों के कारण कई बार हादसे भी हो गए हैं और उनमें सवार लोगों के अलावा आसपास से गुजरने वाले भी घायल हो चुके हैं। जिसमें कई राहिगिर अपनी जान भी गंवा चुके हैं। शहर में इमारतों का निर्माण हो या कच्चा माल इधर-उधर पहुंचाना हो यह सभी वाहन ओवरलोड समान लेकर चलते हैं। जैसे भट्ठों से ईट, तूड़ी के भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली और माइनिंग वाले ट्रक सबसे ज्यादा ओवरलोड होकर चलते हैं। जिसमें शहर में हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस ने ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
निसिंग जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment