IPL 2025: आईपीएल की ये टीम फाइनल जीतने से है महज कुछ कदम दूर, मैच को लेकर बदला है समय

Anchal Sharma
7 Min Read
ipl trophy 234306895

IPL 2025 की एक ऐसी टीम जो विजेता बनने से कुछ दूरी पर पर खड़ी है। आज होने वाले मुकाबले में समय को लेकर भी बदलाव किया है।

IPL 2025: भारत – पाकिस्तान तनाव के चलते कुछ वक्त के लिए ठहर सा गया IPL 2025 कारवां अब फिर से पुराने रंग में रंगने को तैयार है। आईपीएल 18 को क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर (operation Sindoor) के बाद आज फिर से आईपीएल 2025 की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुक़ाबला ना सिर्फ RCB के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि विराट कोहली के लिए भी खास रहने वाला है। क्योंकि हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी।

The IPL 2025 playoffs scenarios are crucial for teams like RCB, KKT, GT, and PBKS. Understanding these scenarios is vital for fans and analysts to predict potential outcomes. The image attached provides a visual representation of the intensity and excitement surrounding the IPL playoffs.

क्यों हुआ था IPL 2025 स्थगित

बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें में 26 निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर मार दिया दिया था। जिसके बाद भारत सरकार और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। खिलाडियों और दर्शकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। क्योंकि पाकिस्तान की सीमा से लगे शहरों में दुर्घटना कर डर था। खासकर राजस्थान के जयपुर में बने सवाई मानसिंह स्टेडियम में, चूंकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए 10 दिन बाद आईपीएल 18 फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

IPL 18 में कैसी है RCB की स्थित

आईपीएल 2025 शुरू होते ही इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को ज्यादातर लोग सपोर्ट कर रहें। और RCB ने भी आईपीएल 18 में खुद को साबित करके भी दिखाया है। अभी तक के हुए IPL 18 के मुकाबलों में आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आरसीबी ने 11 मैचों में 16 अंक जुटा लिए हैं। यही वजह है कि RCB आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।

कैसी है आईपीएल 18 में केकेआर की पोजिशन

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थित बहुत दयनीय है। शुरू के मैचों से लेकर अभी तक के मैचों में KKR ने जीत से ज्यादा हार का सामना किया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR टीम आईपीएल 18 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। यह जानते हुए कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 17 की चैंपियन टीम है। आज का मुकाबला केकेआर के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है। IPL 2025 में 12 मैचों में सिर्फ 11 अंक जुटाने वाली केकेआर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अगर केकेआर आज का मुकाबला आरसीबी से हारती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

RCB vs KKR हेड टू हेड

आईपीएल के अभी तक के इतिहास को देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स में केकेआर सबसे सफल टीम साबित हुई है। केकेआर ने आईपीएल में अभी तक 3 बार (2012,2014,2024) खिताब जीता है। तो वहीं RCB के नाम एक भी खिताब दर्ज नहीं है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी और केकेआर अभी तक कुल 35 बार आमने – सामने आ चुकीं है। जिसमें केकेआर ने 20 मुक़ाबले जीतकर अपना दबदबा बनाया है। तो वहीं RCB को 15 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।

आईपीएल 2025 में क्या कहती है पिच रिपोर्ट

पिछले 10 दिनों के बाद आज बैंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर से दर्शकों की गूंज से सराबोर हो जाएगा। इसे आरसीबी का होम ग्राउंड भी कहा जाता है। अगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो पिछले कुछ सीजन के मुकाबले इस बार की पिच बहुत अलग दिखी है। बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इस बार की पिच को देखते हुए 175 से 200 का स्कोर अच्छा माना जाता है। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आईपीएल 18 के आज के मैच में बारिश भी अपनी भूमिका निभा सकती है।

क्या है आईपीएल 18 के आज के मैच की खासियत

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आज के मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी। उनके रहने से टीम को मजबूती मिलती है। रजत पाटीदार और देवदत्त पाडिकल भी खूब योगदान दे रहें है। केकेआर के पास रिंकू सिंह , आंद्रे रसल और नारायण है। जो मैच विनर है कप्तान आजिंक्य रहाणे भी कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं। वेंकटेश अय्यर भी मैच पलटने का हुनर रखते है। यानि आज का मैच काफी रोचक होने वाला है।

आईपीएल 18 मैच की क्या होगी टाइमिंग

IPL 2025 का मैच अपने निर्धारित समय पर 7.30 बजे ही खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे शुरू होगा। आईपीएल 18 स्थगित होने के बाद भी समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज होने वाले आरसीबी और केकेआर का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस पर देख सकते है। वहीं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर होगी

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter”X” : aanchalikkhabr

ये भी पढ़े : Waqf Board Bill: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड पर सुनाया बड़ा फैसला, विपक्ष चारो खाने चित्त

Share This Article
Leave a Comment