India Vs Pak Ceasefire: भारत ने ऐसा क्या किया कि बिलावल भुट्टो को सताने लगा डर, गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान

Anchal Sharma
5 Min Read
India vs Pak 2025: बिलावल भुट्टो, भारत का शांत रहना खतरे की घंटी, पाकिस्तान की बढ़ीं मुश्किलें

India vs Pak: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा किया कि पाकिस्तान भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है।

India vs Pak 2025:  बिलावल भुट्टो, भारत का शांत रहना खतरे की घंटी, पाकिस्तान की बढ़ीं मुश्किलें

PM Modi take Action Against Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। तभी तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) चीफ बिलावल भुट्टो को फिर से ऑपरेशन सिंदुर का डर सताने लगा है। उन्हे डर सताने लगा है कि अगर भारत ने सीजफायर तोड़ा तो पाकिस्तान का क्या होगा। भुट्टो ने सीजफायर को कायम रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, शाहबाज शरीफ ,और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौतीपूर्ण समय बताया। बता दें कि इसी महीने 7 मई को जब ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना ने किया था। तो पाकिस्तान भारत का शौर्य देखकर थर्रा गया था। आज दुनियाभर के देशों में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ हो रही है।

सीजफायर पर क्या बोले बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने अपने बयान से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत की अंदरूनी सियासत से जो बयान आ रहे हैं उससे तो यही लगता है कि भारत सीजफायर कभी भी तोड़ सकता है। पाकिस्तान शांति और अमन चाहता है। हमारी तरफ से सीजफायर जारी है। लेकिन अगर भारत ने इसे तोड़ा तो पाकिस्तान के लिए ये बहुत खतरनाक होने वाला है। आने वाले समय में खतरा ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के लिए रहेगा बल्कि दुनिया के लिए भी ठीक नहीं रहेगा। हम दुआ करते हैं कि ट्रंप, मोदी और शाहबाज शरीफ सब इम्तिहान में पास हो जाएं।

शाहबाज शरीफ भारत से बातचीत को तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पंजाब का दौरा किया। जहां उन्होंने अपने अधिकारियों और सैनिकों से बात की। पहले तो उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। फिर उन्होंने 24 घंटे अलर्ट रहने की बात भी कही। इस बीच शाहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि हम शांति के लिए भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने भारत से बातचीत में कश्मीर मुद्दे को भी रखा। इस दौरान शाहबाज शरीफ के साथ उप प्रधानमंत्री इशाक डार,रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर थे।

क्या 18 मई को कुछ बड़ा होने वाला है

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्ध विराम हुआ था लेकिन 18 मई की तारीख पाकिस्तान को बैचेन करने लगी है। क्योंकि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में सेना से मुलाकात कर कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है। जिसके बाद पाकिस्तान को सीजफायर खत्म होने का डर सता रहा है। पाकिस्तान को लगने लगा है कि क्या 18 मई को भारत कुछ बड़ा करने वाला है। पाकिस्तान की संसद में कई सांसदों ने कहा है कि भारत फिर से हमला कर सकता है। ये डर आतंक के नुमाइंदों को भी सता रहा है l उन्हे सेना की शरण लेनी पड़ रही है। बता दें कि 18 मई को सीजफायर पर भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच वार्ता होनी है। ये वार्ता कितनी सफल होगी, कितनी नहीं यह तो 18 मई को ही पता चलेगा।

फर्जी खबरों से पाकिस्तान खुश

कुछ दिन पहले पकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत पर जीत का दावा किया था। उन्होंने अपने सीनेट पर फर्जी फोटो और वीडियो दिखाकर खूब वाही वाही लूटी थी। इस दौरान उन्होंने एक ब्रिटिश न्यूज पेपर द टेलीग्राफ के एक फर्जी पेज का हवाला दिया था। इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान की वायु सेना ने भारत को जवाब दिया है। वो इस युद्ध में विजेता रही है। लेकिन पाकिस्तान के ही मशहूर अखबार द डॉन ने उन्हीं के दावों की पोल खोल दी। द डॉन ने उस खबर को फर्जी बताया। इसके बाद इशाक एक आलोचना होने लगी

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

ये भी पढ़े : Russia- Ukraine Armistice : यूक्रेन ने अपने ही पैर में मारी कुल्हाड़ी, जेलेंस्कि ने उठाया ये कदम

 

Share This Article
Leave a Comment