सोफिया कुरैशी : BJP नेता Vijay Shah की अभद्र टिपणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार ।

Anchal Sharma
5 Min Read
vijay shah 99cf09f4728df5fa4d1d8c5bbaec7646

Vijay shah case : मंत्री विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें, इस महिला आईपीएस अधिकारी की गिरफ्त में आए विजय शाह

सोफिया कुरैशी : BJP नेता Vijay Shah की अभद्र टिपणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार ।

सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह पर जांच गठित हुई है। इस पूरे मामले की जांच जिस महिला अधिकारी को सौंपी गई है। उन्हें पूर्व सीएम डांट लगा चुके हैं।

Sofia Qureshi news, minister Vijay shah: इसी महीने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई करने वाली जांबाज कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनाई के दौरान एक जांच टीम का गठन करने का आदेश दिया। जांच टीम में तीन नामों का चयन हुआ। टीम में एक महिला अधिकारी का नाम भी है। जो मंत्री विजय शाह के विवादित टिप्पणी को लेकर जांच करेंगी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी वाहिनी सिंह जांच टीम की सदस्य हैं। आईपीएस वाहिनी सिंह ने प्रशासनिक पद पर रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की माफी अस्वीकार्य की

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई। मंत्री विजय शाह के वकील ने कहा कि मंत्री ने माफी मांग ली है। तभी जस्टिस सूर्यकांत ने कहा ये कैसी माफी है। जस्टिस ने माफ को अशिष्ट टिप्पणी बताया। आलोचना करते हुए कहा कि समझदारी और जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए। कभी – कभी लोग सिर्फ कार्रवाही से बचने के लिए माफी मांगते है। सिर्फ मगरमच्छ के आसूं बहाते है। जबकि उन्हें पछतावा होता ही नहीं है। जस्टिस सूर्यकांत ने मध्य प्रदेश सरकार से पूछा कि आपने अब तक इस पर क्या कार्यवाही की है। कोर्ट ने आगे कहा कि माफी का विडियो कहां है  दिखाइए , आपने बहुत ही घटिया बयान दिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी एक महिला अधिकारी है। हमें उन पर और सेना पर गर्व है। उनका सम्मान करना चाहिए। आप लोगों से ummi

कौन है आईपीएस वाहिनी सिंह

मध्य प्रदेश की डिंडौरी जिले में एसपी के पद पर तैनात वाहिनी सिंह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। 19 मार्च 1988 को वाहिनी सिंह का जन्म हुआ था। वाहिनी सिंह ने  प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद एमबीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की। और साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा में पास हो गई। वाहिनी सिंह ने अपने पहले ही अटैम्पट में 173 वीं रैंक हासिल की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बायोटेक में स्नातक किया है। और फाइनेंस में एमबीए किया था। उम्मीद नहीं थी कि वो सफल हो जाएंगी।

पंजाब में मिली पहली पोस्टिंग

डॉक्टर और पायलट बनने का ख्वाब देखने वाली आईपीएस वाहिनी सिंह ने बताया कि घर में पढ़ाई जैसा माहौल हमेशा से रहा है। मेरे पिता राजस्थान स्टेट सर्विस के अधिकारी हैं। एक दिन मैंने सोचा था कि यूपीएससी की परीक्षा जरूर दूंगी। फिर मैने दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद मैने साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दी। और अपने पहले अटैम्प्ट में 173वीं रैंक हासिल की। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद पहली बार मुझे पंजाब कैडर मिला था। बता दें कि वाहिनी सिंह की शादी नागेंद्र सिंह से  दिसंबर 2015 में हो गई। इसके बाद उनका ट्रांसफर मध्य प्रदेश हो गया। इनके पति भी आईपीएस अधिकारी हैं। नागेंद्र अभी बालाघाट के एसपी हैं।

वाहिनी सिंह को शिवराज सिंह चौहान लगा चुके है डांट

शिवराज सिंह चौहान जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने वाहिनी सिंह को डांट लगाई थी। दरअसल एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलाधिकारी और एसपी की मीटिंग ले रहे थे। उस समय आईपीएस वाहिनी सिंह निवाड़ी की एसपी थी। उनके पति भिंड के एसपी थे। तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा थे कि वाहिनी आपके पति आपके सरकारी काम में हस्तक्षेप करते हैं। उस दौरान एसपी नागेंद्र सिंह पर रेत माफियाओं से मिलीभगत होने के आरोप लगे थे। फिर वाहिनी सिंह ने फटकार के नाम पर चुप्पी साध ली थी

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

यह भी पढ़े : बीजेपी नेता विजय शाह ने Sofia Qureshi पर की विवादित टिप्पणी, पार्टी ने लिया एक्शन, तो कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानिए पूरा मसला

Share This Article
Leave a Comment