Team India Ready To Play: इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। पंत को उप – कप्तान बनाया गया है। वहीं 8 साल बाद धाकड खिलाड़ी की वापसी हुई है।
Team India Announced for England tour 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। बीसीसीआई और सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया। अजीत आगरकर वाली चयन समिति ने टीम इंडिया के चयन के दौरान नए टेस्ट कप्तानी की भी घोषणा की। चयन समिति ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना है। जबकि रिषभ पंत को उप – कप्तान बनाया गया है। वहीं टेस्ट टीम में 8 साल बाद करुण नायर वापसी कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। जबकि मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है।
आसान नहीं था नए कप्तान का चुनाव
इसी महीने टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। आईपीएल 2025 के बीच में पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के फैसले ने टीम को बड़ा झटका दिया। दो बड़े दिग्गजों के सन्यास के बाद भारत की टेस्ट टीम कमजोर दिखाई दे रही थी। साथ ही बीसीसीआई और सिलेक्शन कमेटी के पास दबाव था कि आखिर टेस्ट की कप्तानी किसे सौंपी जाए। के एल राहुल से लेकर ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नामों पर खूब चर्चा चल रही थी। जसप्रीत बुमराह रेस में सबसे आगे थे। क्योंकि वो टेस्ट की कप्तानी पहले कर चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) चयन समिति ( selection committee) और कोच गौतम गंभीर को एक बल्लेबाज में टेस्ट कप्तान देखना था। इसलिए उनकी नजर में रिषभ पंत और शुभमन गिल के अलावा कोई तीसरा विकल्प पसंद नहीं आ रहा था। जिसके बाद सभी ने मिलकर शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान घोषित किया। तो वहीं रिषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया। शुभमन गिल की आईपीएल कप्तानी और उनकी परफोर्मेंस को देखते हुए यह चयन किया गया। जबकि रिषभ पंत दोनों ही डिपार्टमेंट में जूझ रहे थे।
इंग्लैंड दौरे पर नए और पुराने चेहरों को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज हुए टीम इंडिया के सिलेक्शन में नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। जबकि शार्दुल ठाकुर और अभिमन्यु ईश्वरन की वापसी हुई है। यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर की वापसी हुई है। करुण नायर ने 2024- 2025 के रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 863 रन बनाएं है। मिडिल ऑर्डर को कन्नूर लोकेश राहुल, रिषभ पंत और साई सुदर्शन संभालेंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्धि कृष्णा, आकाशदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप के कंधो पर होगी। इसके अलावा अंग्रेजी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने का काम वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, और रवींद्र जडेजा करेंगे। विकेट के पीछे विरोधियों की गिल्लियां बिखेरने का काम धुव्र जुरेल और उपकप्तान रिषभ पंत के दस्ताने करेंगे। बता दें कि अजीत आगरकर वाली चयन समिति ने तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें हर्षित राणा, देवदत्त पाडिकल और सरफराज खान शामिल हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया
शुभमन गिल ( कप्तान) रिषभ पंत ( उपकप्तान, विकेट कीपर) यशस्वी जायसवाल, कन्नूर लोकेश राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन , रविन्द्र जडेजा, ध्रुव जूरेल ( विकेटकीपर) शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्धि कृष्णा, आकाशदीप , अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कार्यक्रम
टेस्ट नंबर | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 20 से 24 जून | लीड्स |
दूसरा टेस्ट | 2 से 6 जुलाई | बर्मिंघम |
तीसरा टेस्ट | 10 से 14 जुलाई | लंदन (लॉर्ड्स) |
चौथा टेस्ट | 23 से 27 जुलाई | मैनचेस्टर |
पांचवां टेस्ट | 31 जुलाई से 4 अगस्त | केनिंग्टन ओवल, लंदन |
बता दें कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत की ए टीम अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में एक अभ्यास मैच भी खेलेगी|
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter “X” : aanchalikkhabr
LinkedIn: aanchalikkhabre
यह भी पढ़े : MI Playoffs 2025: MI के प्लेऑफ में पहुंचने से RCB पर मंडराया खतरा, CSK के दिग्गज ने लिया सन्यास