पानी में खराब हुई धान की फसल के मुआवजे को लेकर उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 105024 AM

जोगिंद्र सिंह
निसिंग।अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपप्रधान गुलजार सिंह और किसानों ने बारिश में खराब हुई धान की फसल के मुआवजे को लेकर नायब तहसीलदार को उपायुक्त करनाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उप प्रधान गुलजार सिंह ने बताया कि अधिक बारिश के कारण किसानों की धान की फसल जो कि दो बार धान रोपाई कर चुके हैं और वह भी खराब हो गई है। सरकार ने फसल खराब होने के कारण आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। गुलजार सिंह ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि यमुना तट पर जो किसान खेती करते हैं केवल उन्हीं किसानों को सहायता दी जाएगी। जबकि निसिंग सहित गांव रणजीत नगर, बस्तली, ब्रास,डाचर और गुनियाना सहित दर्जनों गांवों मे अब भी किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है।इन किसानों को भी खराब फसल की मुआवजा राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय से पहले ड्रेनों की सफाई करवाई जाती तो शायद किसानों की फसल इतनी खराब नहीं होती और न ही खेतों में पानी खड़ा रहता। वैसे तो सरकार ड्रेनों की सफाई करवाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट पास करती है, लेकिन अभी भी निसिंग वाली ड्रेन घास फूस से अटी पड़ी है। जिसके कारण पानी की रुकावट बनी हुई है। गुलजार सिंह ने कहा कि किसानों के लिए बारिश आफत बनकर आई है।बर्बाद फसलों के नुकसान का आंकलन करवा कर सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment