कलेक्टर ने की 140 आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 112850 AM 1

 

कई समस्याओं का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर ने कराया निराकृत

आंचलिक खबरें
शिवप्रसाद साहू की रिपोर्ट
सिंगरौली

सिंगरौली/- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा 140 आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई की गई।विदित हो कि कलेक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आये 140 व्यक्तियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर को अपना आवेदन दिया गया।जिस पर कलेक्टर द्वारा कई आवेदन पत्रों का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा त्वारित निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्रों को विभागीय अधिकारियों की ओर भेजते हुए निर्देश दिये गये कि निर्धारित समय सीमा में आवेदनों को निराकृत कर आवेदनकर्ता को अवगत करायें।जन सुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई में आने वाले आवेदनो पत्रो का निराकरण पूरी गंभीरता से करें।शासन की योजनाओं से वंचित आवेदनकर्ताओं को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं के लाभ से लभान्वित करायें।जन सुनवाई में सर्वाधिक आवेदन जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों में रोजगार दिलाने,भूमियों का उचित प्रतिकर दिलाये जाने के साथ ही अधिक आई विद्युत बिलों में सुधार कराने,पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने से संबंधित प्राप्त हुये।जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम राजेश शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment