प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ़: दो छात्र अचानक हुए लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
प्रतापगढ़। दो छात्रों के अचानक घर से लापता होने को लेकर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। वही छात्रों के एक साथ गायब होने से अनहोनी की आशंका मंे परिजनो को परेशान देखा जा रहा है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दो छात्रों के अपहरण की आशंका
लालगंज कोतवाली के मंहगुआ सलेम भदारी निवासी चंदन वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा तथा पुरानी पेट्रोल पम्प के समीप धधुआ गाजन निवासी सत्यम तिवारी पुत्र कौशलमणि एक स्थानीय विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र हैं।
सोमवार शाम स्कूल बैग लेकर निकले, रात तक नहीं लौटे घर
सोमवार की शाम दोनों साथ स्कूल बैग लेकर घर से निकले है। देर रात तक दोनों छात्र घर वापस नहीं पहुंचे तब परिजन परेशान हो उठे।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
मंगलवार को गायब छात्र चंदन वर्मा के नाना नंदलाल वर्मा तथा सत्यम के पिता कौशलमणि ने पुलिस को तहरीर सौपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छात्रों के अपहरण का केस दर्ज किया है।
छात्रों की तलाश में सर्विलांस टीम सक्रिय
पुलिस के मुताबिक दोनों छात्रों की तलाश के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।