POCSO एक्ट के तहत फरार अभियुक्त के घर चस्पा हुआ नोटिस, पुलिस ने तेज की कार्रवाई

Aanchalik Khabre
2 Min Read
POCSO

रायबरेली, उत्तर प्रदेश

जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परैया नमक सार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुढ़ा में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार के सनसनीखेज मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी न हो पाने पर अब पुलिस ने उसके स्थायी पते पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

घटना के बाद से सलमान पुत्र मोहम्मद रजा, निवासी ग्राम असाईं डीह, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी, लगातार फरार है। पुलिस की कई कोशिशों और दबिशों के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है।

पुलिस ने आरोपी के हाजिर न होने पर बीएनएस की धारा 84(2)(ii) के तहत न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट (एक्सक्लूसिव) प्रथम, रायबरेली के निर्देश पर सलमान के घर नोटिस चस्पा किया है।

प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद, बालेंदु गौतम ने बताया कि आरोपी सलमान यदि अब भी न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं होता है, तो उसके खिलाफ और अधिक सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी लगातार कर रही है।

क्या है पूरा मामला:

ग्राम कुढ़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। मामले में नामजद अभियुक्तों में से सलमान अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

आगे की कार्रवाई:

  • आरोपी के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

  • पुलिस अन्य जनपदों में भी दबिश दे रही है।

  • न्यायालय के निर्देश के अनुसार अगली सुनवाई में अनुपस्थिति भारी पड़ सकती है।

Share This Article
Leave a Comment