कोंकण रेलवे के सीएमडी संतोष कुमार झा के नए कविता संग्रह “स्याही का सिपाही” का हुआ विमोचन

Aanchalik Khabre
13 Min Read
कोंकण रेलवे

मुंबई, 16 सितंबर। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में गांधीनगर, गुजरात में आयोजित पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के मंच ने एक सुखद साहित्यिक घटना को सम्मानित किया। इस अवसर पर कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार झा के चौथे कविता संग्रह “स्याही का सिपाही” का विधिवत विमोचन किया गया।

पुस्तक के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, वैज्ञानिक डॉ. आनंद रंगनाथन और सचिव (राजभाषा), भारत सरकार, श्रीमती अंशुलि आर्या जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

श्री झा न केवल एक कुशल प्रशासक और रेलवे पेशेवर हैं, बल्कि हिंदी साहित्य जगत में एक सुपरिचित कवि के रूप中也 अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी गहन चिंतनशील और संवेदनशील रचनाओं ने पाठकों और आलोचकों, दोनों का ध्यान आकर्षित किया है। इससे पहले भी उनके तीन काव्य संग्रह—“उन्मुक्त”“सूरज का वारिस” और “फूल, कलम और बंदूक”—प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी और रेल मंत्रालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

“स्याही का सिपाही” श्री झा की साहित्यिक यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह पुस्तक न केवल उनकी रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करती है, बल्कि उनके नेतृत्व में काम करने वाले रेलकर्मियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन गई है। यह दर्शाता है कि प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक अभिरुचि का सामंजस्य संभव है और यह व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास को प्रोत्साहित करता है।

इस उपलब्धि पर श्री झा को उनके सहयोगियों, साहित्यप्रेमियों और विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों से बधाई का सिलसिला जारी है।

Share This Article
Leave a Comment