मध्य प्रदेश: शोभित जैन को आईजा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, संगठन को मिलेगा नया बल
मध्य प्रदेश: अखिल भारतीय जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक इंडिया की सहमति से, आईजा के प्रदेश अध्यक्ष एड. राजीव जैन सैनानी द्वारा विदिशा के शोभित जैन को आईजा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पत्र 23/09/2025 को जारी किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, संगठन ने शोभित जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उनसे अपेक्षा की है कि वे संगठन सेवा के पथ और आईजा के रथ पर जिनशासन की प्रभावना में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। साथ ही, उनके सपनों और विजन को पूरा करने के कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए अग्रिम शुभकामनाओं सहित बधाई दी गई है।
यह नियुक्ति आईजा के संगठन को और मजबूत करेगी तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में जैन समाज के हितों को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
अशोकनगर में 5 अक्टूबर को आईजा का राष्ट्रीय सम्मेलन: जैन पत्रकारों का महाकुंभ, शोभित जैन होंगे कार्यक्रम प्रभारी
आगामी 5 अक्टूबर दिन रविवार को अशोकनगर में आईजा का राष्ट्रीय सम्मेलन तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर के सानिध्य मे आयोजित है,जिसमें पूरे देश के जैन पत्रकरों का महा कुम्भ आयोजित हो रहा है, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ,सांसद, विधायक समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पधार रहे हैं।उसमें भी शोभित जैन विदिशा को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है।शोभित जैन द्वारा सम्पूर्ण जैन समाज एवं पत्रकारों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
Also Read This-पुलिस अधीक्षक ने दिखाया शक्ति मोबाइल को हरी झंडी