झुंझुनू।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय भगवानदास खेतानअस्पताल द्वारा जिला मनोरोग स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवलगढ़ के ग्राम डूमरा निवासी मानसिक विमंदित सुभाष जांगिड़ को लोहे कि जंजीरो से मुक्त करवाया और उसका मानसिक स्वास्थ्य जांच कर मौके पर ही दवाईयां खिलाकर ओर महीने भर की दवाईयां दी।खेतान अस्पताल के प्रमुख मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.कपूर थालौर ने बताया कि सुभाष की मौके पर ही स्वास्थ्य की जांच कर दवाई देकर स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता संतोष जांगिड़ और रोगी के परिजनों को दवाईयां समय पर देने एवं देखभाल करने के लिए पाबंद किया।डॉ थालौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल स्टॉफ सज्जन पूनिया,राजेन्द्र कुमार,साईकेट्रिक नर्स और स्थानीय सरपंच महेन्द्र सिंह कालेर ने मानसिक विमंदित सुभाष को लोहे की जंजीरों से मुक्त करवाया।