राजस्थान की नई Government का नया Budget वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया पेश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
राजस्थान की नई Government का नया Budget हुआ पेश
राजस्थान की नई Government का नया Budget हुआ पेश

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट भी पर्ची Government के जैसे पर्ची बजट साबित हुआ है

झुंझुनू। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज बतौर वित्त मंत्री राजस्थान का लेखानुदान पेश किया। जिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट भी पर्ची Government के जैसे पर्ची बजट साबित हुआ है। जिसमें ना तो कोई विजन और ना ही कोई नई घोषणा है।

11 e1707461151412

झुंझुनू के लोग बड़े चाव से नई Government पहला बजट सुन और देख रहे थे लेकिन उन्हें एक बार भी झुंझुनू का नाम सुनने को नहीं मिला। जब बजट की प्रति देखी तो वहां पर भी झुंझुनू के नाम ढूंढते रहे लेकिन सरकार ने मानों झुंझुनू से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया हो। सुंडा ने बताया कि झुंझुनू में यमुना नहर के पानी को लेकर गांव-गांव में आंदोलन हो रहे है लेकिन एक शब्द तक बजट में नहीं शामिल नहीं किया।

इस पर्ची सरकार को आम जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। बस केन्द्र सरकार की आधी अधूरी और नियम-शर्तें लागू की पद्धति पर चल रही योजनाओं को राज्य की जनता पर जबरदस्ती थोपना है। इस उद्देश्य से दिल्ली से बनकर आया बजट उपमुख्यमंत्री द्वारा पढ़ा गया है। जिसका जवाब झुंझुनू की जनता लोकसभा चुनावों में देगी।

दिनेश सुंडा ने बताया कि पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है वो भी पूर्ववर्ती कांग्रेस Government की देन है

उन्होंने बताया कि पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है वो भी पूर्ववर्ती कांग्रेस Government की देन है। क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह व्यवस्था करके गए है कि हर साल 15 प्रतिशत हर हाल में वृद्धावस्था, विधवा जैसे सामाजिक सुरक्षा की पेंशन बढ़ेगी ही। इसमें इस सरकार का कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार होती है। ना केवल जिले से मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व होता है। बल्कि झुंझुनू के लिए सौगातें हर बार मिलती है लेकिन इस बार ना तो मंत्रीमंडल में जगह दी गई है और ना ही बजट में। जो भाजपा की द्वेषतापूर्ण राजनीति का प्रदर्शित करता है।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – ब्लॉक स्तरीय Public Hearing कार्यक्रम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

Watch Video

Share This Article
Leave a comment