वसई में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, एक हफ्ते में हुई तीसरी हत्या

Anchal Sharma
2 Min Read
Untitled design 44

वसई पूर्व के वालीव क्षेत्र में खून से लथपथ मिला शव, 7–8 वार कर की गई निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

वसई पूर्व के वालीव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर युवक की बेरहमी से हत्या की है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

एक सप्ताह में तीसरी हत्या, दहशत का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार वसई–विरार शहर में चोरी, सेंधमारी जैसे अपराधों का सिलसिला लगातार जारी है। अब इन अपराधों में हत्या, मारपीट और मामूली बातों पर होने वाले झगड़ों की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह में वसई–विरार शहर में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें से दो मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मामले का आरोपी अब भी फरार है। लगातार हो रही इन घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।

कोयते से किए गए 7–8 वार

गुरुवार सुबह वालीव क्षेत्र में युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर गहरे घाव थे। सूचना मिलते ही वालीव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा शुरू किया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके शरीर के दाहिने हिस्से पर कोयते से 7 से 8 वार किए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी ने बताया कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है। इस मामले में वालीव पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment