माघ मेला शुरू होने से 10 दिन पहले भी नहीं मिला शिविर हेतु भूखंड, शिष्य मंडल में आक्रोश
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
आगामी 2 जनवरी से प्रयागराज में प्रारंभ होने जा रहे माघ मेला–2025 को लेकर साधु-संतों को शिविर हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज को अब तक भूमि आवंटित नहीं किए जाने से उनके शिष्य मंडल में भारी आक्रोश व्याप्त है।
21 दिसंबर शाम 4 बजे तक का दिया गया था अल्टीमेटम
श्रीकृष्ण कुंज सेवा समिति ऋषिकेश एवं स्वामी श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज के प्रतिनिधि मंडल ने मेला प्रशासन को एक आग्रह पत्र सौंपते हुए 21 दिसंबर की शाम 4 बजे तक भूमि आवंटन की मांग की थी। पत्र में स्पष्ट किया गया था कि निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि भूमि आवंटित नहीं की जाती है, तो प्रतिनिधि मंडल को आमरण अनशन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
22 दिसंबर से मेला कार्यालय में आमरण अनशन की चेतावनी
मेला प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय न लिए जाने के चलते यह निर्णय लिया गया है कि 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज का प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज माघ मेला कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी मेला प्रशासन की होगी।
हजारों शिष्यों के शामिल होने की संभावना
प्रतिनिधि मंडल के अनुसार, इस आंदोलन में देशभर से हजारों की संख्या में शिष्य शामिल होने जा रहे हैं। सभी शिष्यों से अपील की गई है कि वे 22 दिसंबर की सुबह माघ मेला प्रशासन कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में भाग लें।
30 वर्षों से एक ही स्थान पर मिलता रहा है भूमि आवंटन
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज की संस्था (कोड 1479) को विगत तीन दशकों से प्रयागराज माघ मेला के सेक्टर–3, महावीर मार्ग चौराहे पर नियमित रूप से भूमि आवंटित की जाती रही है। इसके बावजूद इस वर्ष अब तक भूमि आवंटन न होना शिष्य समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।
यदि आप चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज़, प्रमुख समाचार, या डिजिटल न्यूज़ पोर्टल स्टाइल (बुलेट/हाइलाइट बॉक्स) में भी ढाल सकता हूँ।

