कूटरचित आधार से फर्म बनाकर किया गया Eskuf सिरप का काला कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

Anchal Sharma
3 Min Read
eksuf syrup case

ड्रग लाइसेंस और बैंक रिकॉर्ड में अलग-अलग पते, करोड़ों का टर्नओवर उजागर

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

कूटरचित आधार कार्ड के सहारे फर्म बनाकर Eskuf सिरप का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को अदलहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के ड्रग लाइसेंस में लगा आधार कार्ड नारायणपुर थाना अदलहाट का है, जबकि बैंक खाते में लगे आधार कार्ड पर पता मोहल्ला फुलवरिया थाना कैंट जनपद वाराणसी का दर्ज है। जीएसटी आंकड़ों के अनुसार फर्म से करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये का टर्नओवर हुआ है।

1,42000 सीसी Eskuf सिरप की सप्लाई, फर्म मौके पर नहीं मिली चालू

उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को थाना अदलहाट में दर्ज मुकदमा संख्या 376/25 के तहत अभियुक्त शिवम द्विवेदी पुत्र बृजेश कुमार द्विवेदी निवासी परोरा नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को नामजद किया गया था। अभियुक्त सनराईज ट्रेडर्स फर्म का प्रोपराइटर है, जिसका पता जमालपुर बरईपुर थाना अदलहाट बताया गया। जांच में पाया गया कि वान्या एंटरप्राइजेज नई दिल्ली से आरोपी की फर्म को लगभग 1,42000 सीसी Eskuf सिरप की सप्लाई की गई थी।
विवेचना के दौरान फर्म मौके पर सक्रिय नहीं पाई गई। यह भी सामने आया कि दुकान या फर्म केवल एक-दो बार ही खोली गई, लेकिन कोई नियमित दवा का कारोबार नहीं हुआ।

ड्रग लाइसेंस में लगा आधार फर्जी, बैंक में दूसरा पता

जांच में पता चला कि सनराईज ट्रेडर्स के ड्रग लाइसेंस में लगा आधार कार्ड नारायणपुर थाना अदलहाट का है, जो फर्जी पाया गया। वहीं बैंक में जमा आधार कार्ड पर पता मोहल्ला फुलवरिया थाना कैंट जनपद वाराणसी का दर्ज है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ड्रग लाइसेंस के लिए कूटरचित आधार का इस्तेमाल किया गया।

बैंक खातों में 8.25 करोड़ का लेनदेन, GST विभाग से मांगी जानकारी

आरोपी की फर्म के खाते एचडीएफसी बैंक सिगरा और सेंट्रल बैंक वाराणसी में पाए गए, जिनमें लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपये का टर्नओवर दर्ज है। माल की बिल, परिवहन में इस्तेमाल वाहनों के नंबर और ट्रेसबिलिटी की जानकारी के लिए जीएसटी विभाग मीरजापुर को रिपोर्ट भेजी गई है।

पूछताछ के बाद गिरफ्तारी, दस्तावेज बरामद

बुधवार 24 दिसंबर 2025 को अभियुक्त से पूछताछ की गई। आरोप सही पाए जाने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे थाना परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

विवेचना में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उनकी तलाश की जा रही है और साक्ष्य जुटाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ सहित पुलिस टीम शामिल रही।

Share This Article
Leave a Comment