माघ मेला प्रयागराज के लिए मीरजापुर से 100 होमगार्ड रवाना

Anchal Sharma
2 Min Read
home guard magh mela

जिला कमाण्डेन्ट ने हरी झंडी दिखाकर कन्टीजेन्ट को किया रवाना, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था में निभाएंगे अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

माघ मेला 2025-26, प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर से कुल 100 होमगार्ड जवानों को कन्टीजेन्ट सहित रवाना किया गया। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मीरजापुर श्री विन्ध्याचल पाठक द्वारा पीएसी की 02 बसों को हरी झंडी दिखाकर होमगार्ड दल को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
इस कन्टीजेन्ट में कन्टीजेन्ट इंचार्ज बी.ओ. श्री दिनेश कुमार मिश्रा एवं बी.ओ. श्री परशुराम को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे होमगार्ड

जानकारी के अनुसार, मीरजापुर से भेजे गए 100 होमगार्ड्स में से 50 होमगार्ड माघ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को संभालेंगे,
जबकि 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड मेला में बाहर से आने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा, संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों तक यात्रियों को पहुंचाने एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

सेवा भाव से ड्यूटी करने का दिया संदेश

रवाना होने से पूर्व जिला कमाण्डेन्ट विन्ध्याचल पाठक ने होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि माघ मेला क्षेत्र में मीरजापुर के होमगार्ड जवानों को सेवा का अवसर प्रथम बार प्राप्त हुआ है।
उन्होंने निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान यात्रियों और स्नानार्थियों के साथ सेवा भाव, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखा जाए, जिससे मीरजापुर एवं विन्ध्य धाम के होमगार्ड्स की छवि दूर-दूर तक पहुंचे।

अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कमाण्डेन्ट के सहायक श्री संतोष शर्मा, बी.ओ. श्री रविन्द्र कुमार, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री सुखचन्द्र मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार, श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कंतित शरीफ उर्स मेला के लिए भी 100 होमगार्ड तैनात

इसके अतिरिक्त, थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माईल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स (मेला) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भी जनपद मीरजापुर से 100 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share This Article
Leave a Comment