बरेली-प्रेमी युगल ने जहरीला पद्धार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 126

बहेड़ी के थाना देवरनियाँ क्षेत्र के गाँव चठिया में प्रेमी युगल ने प्यार की खातिर जहरीला पद्धार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।
प्रेमी थाना शाही क्षेत्र के चकदहा का रहेने वाला है।प्रेमिका देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव चटिया की रहने वाली है ।मज़े की बात यह कि रिश्ते में दोनों नाना नवासी हैं ।दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर आया हुआ था।प्रेमी युगल के घर वाले उनके प्रेम के दुश्मन बने हुए थे।जिसको लेकर वह समझते थे कि हम एक दूसरे के नहीं हो सकते।दोनों के प्रेम प्रसंग के आड़े घर वालों की एक दीवार दिखाई दे रही थी। जिसके चलते प्रेमी युगल ने मरने की एक साथ क़सम खाई। और ज़हर को दोनों ने अपना निवाला बना लिया।और मौत की आग़ोश में चले गए।
यहां बता दें कि युवती की मौत उसी समय हो गई जबकि युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।दोनों परिवारों में अचानक की इस मौत से कोहराम मच गया।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने ओनर किलिंग की संभावना जताई है ।

Share This Article
Leave a Comment