झुंझुनू।बृहस्पतिवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनू में डॉ कैलाश राहड़ फिजिशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ व एनसीडी टीम द्वारा विशेष मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रातः 9 बजे से ओपीडी में लगाया गया।जिसमें मधुमेह रोग(शुगर)उच्च रक्तचाप,पक्षाघात(लकवा),कैंसर,ह्रदय रोग,श्वांस एवं दमा रोग के साथ एलर्जी की जांच कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवाइयां दी गयी।विशेष शिविर में फेफड़ो की जांच जापानी मशीन स्पायरोमीटर द्वारा व मधुमेह के मरीजों की आँखों की जांच जेसीस रेटिना कैमरा द्वारा की गई।एनसीडी प्रभारी डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि दिनोंदिन बढ़ते श्वांस के रोगियों के साथ मधुमेह के मरीजों के लिए ऐसे विशेष शिविर निरंतर लगाए जाएंगे जिससे जिले में फेफड़ों की बढ़ती बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके।खेतान अस्पताल में लगाए गए शिविर में जिला कलेक्टर रवि जैन ने स्वयं स्पायरोमीटर जापानी मशीन का उपयोग कर मशीन की गुणवत्ता के साथ ही खुद के श्वांस तंत्र की मजबूती जानी।शिविर में 170 से अधिक रोगी लाभान्वित हुए जिन्होंने जांच व परामर्श लेकर अपना स्वास्थ्य जांचा।जांच में पाए गए रोगियों को चिन्हित कर पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर के निर्देशन में एनसीडी टीम के अखिलेश,अनिता,ममता व पंकज द्वारा निःशुल्क दवा वितरण की गई।