छपरा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने वाराणसी –बलिया- छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरिक्षण शनिवार को किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके वाराणसी सिटी से छपरा जं. तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा । इस अवसर पर उनके साथ महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विजय कुमार पंजियार, मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे । अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री यादव ने बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई ,जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निरिक्षण का प्रारंभ बलिया जं के यात्री सुख-सुविधाओं से किया जिसमें प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर,प्लेटफार्म, स्टेशन भवन के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का संज्ञान लिया । उन्होंने बलिया स्टेशन पर चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के कार्य यथा – वाशिंग पिट, सेकेण्ड इंट्री, स्वचालित सीढ़ियों, दूसरे पैदल उपरिगामी पुल , सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
निरीक्षण के अंतिम चरण में अध्यक्ष ने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं, साफ-सफाई, पेय जल, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था आदि गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने छपरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।