zone wise राजस्व कार्यों एवं संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई
जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में zone wise राजस्व कार्यों एवं संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष के संदर्भ में zone wise भू लगान संग्रहण की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में संग्रहण की स्थिति अपेक्षाकृत धीमा पाया गया है तदनुसार जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को बड़े बकायेदारों को नोटिस करने,आईसीडीएस/जीविका/स्वास्थ्यकर्मी/कृषि सलाहकार आदि एवं शिविर आयोजन के माध्यम से रैयत को भू लगान जमा करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।
आधार सीडिंग समीक्षा के क्रम में,कहरा,सौर बाजार की प्रगति अत्यंत धीमा पाया गया है।तदनुसार संबंधित अंचलाधिकारी को आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।अतिक्रमण वाद संबंधित मामले समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की अंचलों में समेकितरूप से लंबित 144 अतिक्रमणवाद संबंधित मामलों में से 104 मामलो का निष्पादन कर दिया गया है,शेष मामलो के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई प्रगति पर है।
अंचल स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा:अभियान बसेरा 2 की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की अंचलों में समेकित रूप से उक्त वर्णित हेतु कुल 81 मामलो का निष्पादन किया गया है।ऑनलाइन दाखिल खारिज अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के नियमानुकूल सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है की ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामले किसी भी स्तर पर काल बाधित न रहे,इसे सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।
दिपेंद्र कुमार/सहरसा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया