Bhitarwar News: सीएमएचओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सरकारी कर्मचारी हो या अधिकारी बक्सा नहीं जायेगा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Bhitarwar News: भितरवार में सीएमएचओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सरकारी कर्मचारी हो या अधिकारी बक्सा नहीं जायेगा
Bhitarwar Community Health Center में मरीजों को नही मिल रही सुविधा
Bhitarwar: ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. राजौरिया ने सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई पहुंचे जहां वह लगभग 11 बजे तक रूके इस दौरान उन्हें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Bhitarwar में 29 सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी

उन्होंने उपस्थित एक आउट सोर्स कर्मचारी को लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि उक्त प्रा.स्वा.केन्द्र बरई के सीबीएमओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो ऐसे निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद वे प्रा.स्वा.केन्द्र चीनौर पहुंचे यहां भी 8 कर्मचारी /अधिकारी अनुपस्थित मिले।
IMG 20240403 WA0084
उन्होंने पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया उन्हें वैक्सीन वितरण और वैक्सीन फ्रीजो के तापमान रजिस्टर में जानकारी पिछले कई दिनों से इन्द्राज नहीं की गई जिस पर सम्बंधित प्रभारी कर्मचारी भागीरथ भिलवार (सुपरवाइजर) को नोटिस जारी किया गया साथ ही प्रा.स्वा.केन्द्र चीनौर के स्वास्थ्य संस्था प्रभारी डॉ.विवेक मांझी को भी नोटिस जारी किया गया इसके बाद वे ओ.टी. में पहुंचे जहां सफाई का अभाव होने पर सम्बंधित ओ.टी. इंचार्ज सुरेश धमनियां पुरुष नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Bhitarwar में अधिकारी/कर्मचारी का वेतन काटने के सख्त आदेश CMO डॉ आर.के. राजौरिया

बरई एवं चीनौर प्रा.स्वा. केंद्रों के निरीक्षण के बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Bhitarwar पहुंचे जहां ब्लॉक स्तरीय बैठक चल रही थी उन्होंने  चारों सेक्टर मेंडीकल आफीसर के मीटिंग में न रहने पर उन्हें अनुपस्थित मानते हुए वेतन काटने के साथ नोटिस भी दे ,साथ ही समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर पलायक्षा सब सेंटर के सीएचओ एवं भरथरी सब सेंटर के सीएचओ, एएनएम व आशा सहयोगिनी का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश सीबीएमओ को दिये। साथ उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की।
Bhitarwar News: भितरवार में सीएमएचओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सरकारी कर्मचारी हो या अधिकारी बक्सा नहीं जायेगा
अन्त में उन्होंने स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई व निर्देश दिए की मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता हेतु गांव -गाव में जागरूकता की गतिविधियां कार्ययोजना अनुसार करें ताकि आने वाले 7 मई के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में अधिक से अधिक मतदान हो, यह हमारी देश के प्रति और हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment